नई स्कोडा सुपर्ब हुई लॉन्च, कीमत 31.99 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: जनवरी 18, 2021 11:04 am | सोनू | स्कोडा सुपर्ब 2020-2023
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
नई स्कोडा सुपर्ब 2021 (skoda superb 2021) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया है। यह दो वेरिएंट स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध है।
यहां देखिए नई स्कोडा सुपर्ब की प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
स्पोर्टलाइन |
29.99 लाख रुपये |
31.99 लाख रुपये |
+2 लाख रुपये |
लॉरेन एंड क्लेमेंट |
32.99 लाख रुपये |
34.99 लाख रुपये |
+2 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
न्यू सुपर्ब कार में डीआरएल के साथ अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, फॉलो मी होम फंक्शन और एलईडी इंडिकेटर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें अपडेट 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन, वॉइस कमांड और सी टायप यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।
कंपनी ने 2021 सुपर्ब में वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम और वायरलेस चार्जर फीचर स्टैंडर्ड दिया है। इसके टॉप मॉडल लॉरेन एंड क्लेमेंट में 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। वहीं बेस मॉडल स्पोर्टलाइन में थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इन सब के अलावा इस स्कोडा कार में पहले की तरह थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें आठ एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप 5 कार न्यूज
नई स्कोडा सुपर्ब के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस सेडान कार में पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 1़90 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
अपडेट स्कोडा सुपर्ब कार का कंपेरिजन टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है जिसकी कीमत 39.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी देखें : स्कोडा सुपर्ब ऑन रोड प्राइस