हुंडई क्रेटा एन लाइन की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, 11 मार्च को होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 28, 2024 06:37 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा एन लाइन
- 533 Views
- Write a कमेंट
क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
-
ग्राहक 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं।
-
क्रेटा एन लाइन के एक्सटीरियर और केबिन डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे।
-
यह 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में मिलेगी।
हुंडई क्रेटा एन लाइन को भारत में 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा लेकिन उससे पहले कुछ डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। क्रेटा एन लाइन में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
डिजाइन अपडेट
क्रेटा एन लाइन को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिससे पता चला है कि इसमें नई ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और स्टाइलिश फ्रंट बंपर मिलेगा। आगे की तरफ इसमें हुंडई लोगो की जगह को बदला जाएगा। इन सबके अलावा इसका बाकी डिजाइन रेगुलर क्रेटा कार जैसा ही होगा, हालांकि एन लाइन में कुछ स्पोर्टी रेड असेंट मिलेंगे और इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग होगा। पीछे की तरफ इसमें ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट के साथ स्पोर्टी बंपर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा एन लाइन का टीजर वीडियो हुआ जारी, 11 मार्च को होगी लॉन्च
केबिन की तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ रेड असेंट और स्टीयरिंग व्हील व हेडरेस्ट पर ‘एन लाइन’ बैजिंग दी जा सकती है।
इंजन
क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है।
फीचर और सेफ्टी
इसमें क्रेटा के टॉप लाइन वेरिएंट्स वाले फीचर मिलेंगे, जिनमें ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) शामिल होगी। इसमें वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: नई हुंडई आई20 एन लाइन से यूरोप में उठा पर्दा, जानिए भारतीय मॉडल से कितनी है अलग
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलेंगे।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस एक्स-लाइन और फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन वेरिएंट्स से रहेगा।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस