बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च हुई मर्सिडीज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी, कीमत 57.50 लाख रुपए से शुरू
संशोधित: मई 22, 2019 07:42 pm | भानु | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021
- 423 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लग्जरी सेडान ई-क्लास एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हील-बेस) का अपडेट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार 57.50 लाख से लेकर 62.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,भारत) की कीमत में उपलब्ध है। गाड़ी को अपडेट करने के साथ ही कंपनी ने इसके डीजल और पेट्रोल इंजन को बीएस6 उत्सर्जन मापदंडो के अनुसार अपग्रेड किया है।
मर्सिडीज-बेंज ई200 में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 197 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ, ई200 के डीजल वर्जन में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से कार को 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क मिलता है। दोनों इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी टॉप मॉडल ई350डी में बीएस4 इंजन देना जारी रखेगी।
मर्सिडीज ने इंजन के साथ ही ई-क्लास एलडब्ल्यूबी की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है। कार के सभी वेरिएंट में 'लग्जरियस इंटीरियर' दिया गया है। पहले ये फीचर गाड़ी के केवल टॉप वेरिएंट ई350डी में ही दिया जाता था। लग्जरियस इंटीरियर में वर्टिकल स्टिचिंग पैटर्न वाली आलीशान सीटें, लैदर अपहोल्स्ट्री के कलर से मेल खाता डैशबोर्ड और फ्लोर कारपेट जैसे फीचर शामिल हैं। केबिन में ज्यादा प्रीमियम अहसास के लिए वेलोर फ्लोर मैट भी दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 590 वॉट का बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, रियर वायरलैस मोबाइल चार्जिंग और मीडिया, एसी और दूसरे फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए रियर टचस्क्रीन जैसे प्रीमियम फीचर शामिल किए गए हैं। हालांकि ये सभी फीचर कार के टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव में ही दिए गए हैं। ई-क्लास में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एलईडी हैडलैंप, एक्टिव पार्किंग असिस्ट के साथ पार्किंग पायलट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और अडेप्टिव ब्रेक लाइट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
अपडेट ई-क्लास एलडब्ल्यूबी की कीमत सूची कुछ इस प्रकार है:-
ई 200 एक्सप्रेशन |
57.50 लाख रुपये |
ई 200 एक्सक्लूसिव |
61.50 लाख रुपये |
ई 220 डी एक्सप्रेशन |
58.50 लाख रुपये |
ई 220 डी एक्सक्लूसिव |
62.50 लाख रुपये |
ई 350 डी |
73.21लाख रुपये |
लॉन्ग-व्हील-बेस वर्जन के अलावा मर्सिडीज ई-क्लास का ऑल टैरेन एवं एमजी वर्जन भी उपलब्ध है। ई-क्लास ऑल टैरेन वर्जन की प्राइस 75 लाख और एमजी ई 63 एस की प्राइस 1.5 करोड़ (एक्स-शोरूम,पैन इंडिया) है।
यह भी पढें : पहले से ज्यादा बड़ी और पावरफुल हुई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, जानिए कब होगी लॉन्च