चलती कार में टूटी सीट बेल्ट, टेस्ला ने दुनियाभर से वापस मंगवाई कारें
प्रकाशित: दिसंबर 01, 2015 11:38 am । sumit । टेस्ला मॉडल एस
- 24 Views
- Write a कमेंट
प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बनाने की महारथी कंपनी टेस्ला का नाम भी रिकॉल करने वाली कंपनियों की सूची में जुड़ गया है। टेस्ला ने अपनी मॉडल-एस की सभी कारों को रिकॉल किया है। सीटबेल्ट में खराबी की शिकायत पर दुनियाभर में यह रिकॉल किया गया है।
एक ग्राहक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों से बात करने के लिए मुड़ा तो सीट बेल्ट टूट गई। कंपनी प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि ‘अभी तक इस खराबी के चलते कोई दुर्घटना सामने नहीं आई है।’
आपको याद दिला दें कि अभी कुछ ही समय पहले यूरोपियन न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) की ओर से टेस्ला के मॉडल-एस को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी। मॉडल- एस दुनिया की उन कुछ चुनिंदा कारों में से एक है जिन्हें यूरो एनसीएपी और यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) दोनों ही श्रेणियों में 5 स्टार रेटिंग मिली थी। इस रिकॉल से दुनियाभर में टेस्ला के करीब 90,000 व्हीकल प्रभावित होंगे।
अधिक पढ़ें : टेस्ला मोटर्स देश में लगा सकती है बैटरी फैक्ट्री