• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी से कल उठेगा पर्दाः जनवरी के आखिर तक हो सकती है लॉन्च, सिट्रोएन ईसी3 से होगा मुकाबला

संशोधित: जनवरी 17, 2024 01:04 pm | ansh | टाटा पंच ईवी

  • 730 Views
  • Write a कमेंट

पंच ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर के करीब हो सकती है

Tata Punch EV

  • इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा सकता है।
  • इसका एक्सटीरियर डिजाइन फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी से इंस्पायर्ड होगा।
  • केबिन में नई टाटा कार वाले अपडेट दिए जा सकते हैं।
  • इसमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है।
  • इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा पंच ईवी का भारत के कार बाजार में बेशब्री से इंतजार है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अब टाटा ने अपने सोशल मीडियो चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संकेत दिए हैं कि इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी से कल पर्दा उठेगा। पंच इलेक्ट्रिक में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

A post shared by TATA.ev (@tata.evofficial)

नेक्सन ईवी इंस्पायर्ड डिजाइन

2024 Tata Punch EV

पंच ईवी का बॉडी लेआउट इसके आईसीई पावर्ड वर्जन जैसा होगा, हालांकि इसके आगे वाले हिस्से में कई अहम बदलाव नजर आएंगे। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के अनुसार आगे से इसका डिजाइन नेक्सन ईवी से इंस्पायर्ड हो सकता है और इसमें इसी के जैसे एलईडी डीआरएल और पतली एलईडी हेडलाइटें दी जा सकती है। इसकी ग्रिल और अलॉय व्हील का डिजाइन भी आईसीई पावर्ड पंच से अलग हो सकता है।

2024 Tata Punch EV

पंच ईवी के केबिन से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसमें भी नई टाटा कारों की तरह बड़ी सेंट्रल स्क्रीन दी जा सकती है। कंपनी इसके केबिन में आईसीई पावर्ड पंच की तरह ब्लैक और व्हाइट थीम दे सकती है, लेकिन इसके डैशबोर्ड लेआउट को अलग दिखाने के लिए इसमें ईवी स्पेसिफिक हाइलाइट दिए जा सकते हैं।

क्या 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी रेंज?

हमारा मानना है कि टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर के करीब हो सकती है। इसके अलावा इसमें मल्टी लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स भी दिए जा सकते हैं।

नए फीचर

Tata Punch EV paddle shifter spied

आईसीई पावर्ड मॉडल वाले फीचर के अलावा कंपनी इसमें कुछ फीचर अपग्रेड भी कर सकती है। पंच इलेक्ट्रिक में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दे सकती है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ने तीन लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियरव्यू कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 Tata Punch EV touchscreen

टाटा पंच ईवी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। इसे टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से ज्यादा प्रीमियम जबकि टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से अर्फोडेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
kilaru sureshkumar
Jan 6, 2024, 6:10:36 AM

Very good car in ev

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on टाटा पंच ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience