Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टिगॉर बज़ एडिशन लॉन्च, कीमत 5.68 लाख रूपए

संशोधित: जून 13, 2018 01:36 pm | khan mohd. | टाटा टिगॉर 2017-2020

Tata Tigor Buzz

टाटा मोटर्स ने टिगॉर का बज़ एडिशन लॉन्च किया है। इसे एक्सटी वेरिएंट पर तैयार किया गया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.68 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 6.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

टाटा टिगॉर बज़ एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। शुरूआत करते हैं आगे वाले हिस्से से... आगे की तरफ रेड हाइलाइटर वाली ग्रिल दी गई है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां अलॉय व्हील पर रेड हाइलाइटर दिया गया है। रूफ और बाहरी शीशों पर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बूट लीड पर बज़ बैजिंग दी गई है।

Tata Tigor Buzz

अब चलते हैं केबिन की तरफ... टिगॉर बज़ एडिशन में पियानो ब्लैक कलर वाली फैब्रिक सीटें दी गई हैं। सेंटर कंसोल और एसी वेंट के चारों ओर रेड हाइलाइटर दिया गया है, जो इस में प्रीमियम कार वाला अहसास लाते हैं।

टिगॉर बज़ एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। टिगॉर बज़ एडिशन केवल मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

यह भी पढें : टाटा की इन कारों पर मिल रहा है एक लाख रूपए तक का डिस्काउंट

k
द्वारा प्रकाशित

khan mohd.

  • 21 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टिगॉर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत