• English
  • Login / Register

टाटा कार डिस्काउंट ऑफर: मार्च 2024 में टियागो ईवी, टिगॉर ईवी और टाटा नेक्सन ईवी पर पाएं 1 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: मार्च 11, 2024 06:45 pm । भानुटाटा टियागो ईवी

  • 421 Views
  • Write a कमेंट

Tata EVs

  • टाटा टिगॉर पर दिया जा रहा 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
  • टाटा​ टियागो ईवी पर मिलेगी 72,000 रुपये तक की छूट
  • टाटा नेक्सन ईवी पर ​इस महीने ​​दिया जा रहा 55,000 रुपये तक की बचत करने का मौका
  • टाटा पंच ईवी पर नहीं दिया जा रहा ​कोई डिस्काउंट
  • ऑफर्स केवल 31 मार्च 2024 तक ही मान्य

यदि आप इस मार्च कोई टाटा इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप टाटा नेक्सन ईवी के प्री फेसलिफ्ट मॉडल को खरीदकर 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इन फायदों में ग्रीन एंड एक्सचेंज बोनस,कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। टाटा पंच ईवी को छोड़कर ये फायदे टाटा की इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल ईयर 23 पर भी दिए जा रहे हैं। कौनसे मॉडल पर दिया जा रहा है कितना फायदा,ये आप जानेंगे आगे:

टाटा नेक्सन ईवी

2023 Tata Nexon EV

ऑफर्स

अमाउंट

ग्रीन बोनस (मॉडल ईयर-23 के लिए)

50,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

अधिकतम फायदे

55,000 रुपये

  • ध्यान रहे कि जिस ग्रीन बोनस की यहां बात की जा रही है वो टाटा नेक्सन ईवी के मॉडल ईयर 23 के लिए लागू है। ये बोनस पहली बार इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे कस्टमर्स को ही दिया जाएगा। 
  • इसके अलावा टाटा की कुछ ​डीलरशिप्स पर 2023 टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की पुरानी यूनिट्स पर ज्यादा सेविंग्स का मौका दे रही है जिसके साथ 2 लाख रुपये तक उससे ज्यादा का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस तक दे रही है। 
  • हालांकि नेक्सन ईवी के मौजूदा मॉडल पर एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है मगर इसके साथ 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है जो इस इलेक्ट्रिक कार के मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 के लिए लागू है। 
  • ​टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये के बीच है जिसके साथ दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी क्लेम्ड रेंज 465 किलोमीटर है। 

यह भी पढ़ें:सब-4 मीटर एसयूवी सेल्स रिपोर्टः फरवरी 2024 में टाटा नेक्सन और किया सोनेट को पीछे छोड़ मारुति ब्रेजा फिर बनी नंबर 1 कार

टाटा टियागो ईवी

ऑफर्स

अमाउंट 

मॉडल ईयर23

मॉडल ईयर24

ग्रीन बोनस

50,000 रुपये

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

7,000 रुपये

7,000 रुपये

अधिकतम फायदे

72,000 रुपये

44,000 रुपये

  • टाटा टियागो ईवी की मॉडल ईयर 2023 की यूनिट्स पर ज्यादा ग्रीन और एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। 
  • इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के मॉडल ईयर 2024 की यूनिट्स पर उपर बताए गए ऑफर्स केवल इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स के लिए ही लागू ​हैं। 
  • इस इलेक्ट्रिक कार के मीडियम रेंज वेरिएंट्स पर केवल 10,000 रुपये तक का ग्रीन बोनस दिया जा रहा है। 
  • इसके अलावा इस कार के मॉडल ईयर 24 की यूनिट्स पर केवल 15,000 रुपये तक का ही एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 
  • हालांकि कॉर्पोरेट डिस्काउंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
  • टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 11.89 लाख रुपये के बीच है। इसमें दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस भी दिए गए हैं जिसकी क्लेम्ड रेंज 315 किलोमीटर है। 

यह भी पढ़ें:मार्च 2024 में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

टाटा टिगॉर ईवी

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट (केवल मॉडल ईयर 2023 के लिए)

75,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस (केवल मॉडल ईयर 2023 के लिए)

30,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये

अधिकतम फायदे

1.15 लाख रुपये तक

  • टाटा टिगॉर ईवी पर कोई ग्रीन बोनस नहीं दिया जा रहा है मगर इसपर 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट जरूर दिया जा रहा है। 
  • इसपर काफी अच्छा एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 
  • ध्यान रहे कि बताया गया कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस टिगॉर ईवी के केवल मॉडल ईयर 2023 की यूनिट्स के लिए ही लागू है। 
  • टाटा की इस इलेक्ट्रिक सेडान पर काफी अच्छा 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कि मॉडल ईयर 2023 और 2024 दोनों पर दिया जाएगा। 
  • टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये के बीच है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में केवल एक ही तरह के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है जिसकी क्लेम्ड रेंज 315 किलोमीटर है। 

नोट

  • राज्य, शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया नजदीकी टाटा डीलरशिप से संपर्क करें।
  • कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग हो सकता है। 
  • सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience