टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट का टीजर हुआ जारी, 6 अप्रैल को उठेगा पर्दा
- कॉन्सेप्ट के जरिए टाटा के न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का डेमोंस्ट्रेशन दे सकती है कंपनी
- स्पोर्टी एसयूवी डिजाइन हो सकता है इस नए ईवी कॉन्सेप्ट का
- 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उतारने का ऐलान कर चुकी है कंपनी
- नेक्सन और टिगॉर के इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूद हैं अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में, अल्ट्रोज ईवी को भी कर चुकी है शोकेस
टाटा मोटर्स ने एक टीजर जारी करते हुए अपने अगले इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट की तरफ इशारा किया है। ये एक कॉन्सेप्ट हो सकता है जिससे 6 अप्रैल के दिन पर्दा उठाया जाएगा, बाद में इसी का प्रोडक्शन मॉडल एक नई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर सामने आ सकता है।
टीजर के जरिए इस संभावित कॉन्सेप्ट मॉडल में स्लोपी रूफलाइन के साथ हल्के फुल्के डिजाइन की झलक दिखी है। इसमें लेक्सस जैसा स्पोर्टी बंपर नजर आ सकता है। इस कॉन्सेप्ट के बारे में अभी से ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है, मगर ये एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी के फॉर्म में नजर आ सकती है।
बता दें कि टाटा मोटर्स 2025 तक देश में 10 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है। टाटा मोटर्स पंच और अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले ही शोकेस कर चुकी है और माना जा रहा है कि ये नया ईवी कॉन्सेप्ट एक बड़ा इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकता है। टाटा के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में पहले से ही नेक्सन ईवी और टिगॉर ईवी जैसी कारें मौजूद है जिनको अब काफी अच्छी पॉपुलैरिटी मिलने लगी है।
-
यह भी देखें: भारत में इलेक्ट्रिक कारें
-
यह भी देखें: इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस
हालांकि आने वाले समय में मास मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सब कॉम्पैक्ट मॉडल्स का ही दबदबा रहने वाला है। मगर, टाटा को ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री लेना अभी बाकी है। इस सेगमेंट में फिलहाल हुंडई और एमजी का कोना ईवी और जेडएस ईवी के साथ दबदबा है। इसके अलावा महिंद्रा जुलाई 2022 में अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस करेगी।