टाटा सिएरा पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: फरवरी 20, 2025 05:06 pm । सोनू । टाटा सिएरा
- 324 Views
- Write a कमेंट
टाटा सिएरा को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है, सबसे पहले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री शुरू हो सकती है और बाद में आईसीई वर्जन पेश किया जा सकता है
नई टाटा सिएरा को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने इसके ईवी और आईसीई मॉडल के कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। टाटा सिएरा भारत में इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकती है, यहां सबसे पहले सिएरा ईवी की बिक्री शुरू हो सकती है और इसके बाद आईसीई वर्जन को पेश किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा सिएरा में क्या कुछ आया नजर, जानेंगे आगे:
टेस्टिंग मॉडल में क्या नजर आया?
टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को अच्छे से कवर से ढ़का हुआ है, जिससे यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि ये सिएरा का ईवी वर्जन है या आईसीई वर्जन। हालांकि हम देख सकते हैं कि डिजाइन में कॉन्सेप्ट मॉडल जैसे ही एलईडी हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। बंपर के नीचे वाले हिस्से में एक एयर डेम भी नजर आ रहा है। इसके अलावा यहां ज्यादा कुछ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके प्रोडक्शन वर्जन में पूरी चौड़ाई तक फैली लाइट बार दी जा सकती है।
साइड से देखने पर यह 90 के दशक की सिएरा की आईकॉनिक डिजाइन की याद दिलाती है, जिसे फ्लश डोर हैंडल के साथ आधुनिक बनाया गया है। ओरिजनल सिएरा कार वाले आईकॉनिक एल्पाइन रियर विंडो को भी इसमें अपडेट किया जाएगा। हालांकि ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सिएरा में अलॉय व्हील दिए गए थे जबकि टेस्टिंग मॉडल को स्टील व्हील के साथ देखा गया है।
पीछे से भी इसे पूरी तरह से कवर से ढ़का गया है, हालांकि इसके केवल टेललैंप्स और रियर विंडो की झलक दिखी है। ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल में कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, और बीच में सिएरा बैजिंग दी गई थी।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस एचटीके प्लस फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलेगा
टाटा सिएरा फीचर और सेफ्टी
टाटा सिएरा टेस्ट मॉडल में केबिन की झलक नहीं दिखी है। हालांकि हमें उम्मीद है कि इसमें काफी सारे फीचर मिल सकते हैं, जिनमें 12.3-इंच ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, एक वायरलेस फोन चार्जर, और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल होगा। इनके अलावा इसमें ड्यूल-जोन ऑटो एसी, पावर्ड फंक्शनैलिटी के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सिएरा कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
टाटा सिएरा इंजन और गियरबॉक्स
टाटा सियरा के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमें उम्मीद है कि इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
170 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
280 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी,, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
टाटा सिएरा प्राइस और कंपेरिजन
टाटा सिएरा की कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, और होंडा एलिवेट से रहेगा।