• English
  • Login / Register

टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार : स्पेस कंपेरिजन

प्रकाशित: जुलाई 27, 2021 04:34 pm । स्तुतिहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार दोनों थ्री-रो एसयूवी कारें हैं जिन्हे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही एसयूवीज की प्राइस लगभग बराबर रखी गई है। यदि आप भी इनमें से किसी एक कार को घर लाने का विचार कर रहे हैं तो पहले यह जरूर जान लें कि कौनसी कार ज्यादा स्पेशियस केबिन के साथ आती है। तो चलिए नज़र डालते हैं इस पर:-

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसके एक्सटीरियर डाइमेंशन्स पर:-

साइज़

टाटा सफारी

हुंडई अल्कजार

अंतर  

लंबाई 

4,661 मिलीमीटर  

4,500 मिलीमीटर  

161 मिलीमीटर  

(सफारी ज्यादा लंबी)

चौड़ाई

1,894 मिलीमीटर  

1,790 मिलीमीटर  

104 मिलीमीटर  

(सफारी ज्यादा चौड़ी)

ऊंचाई

1,786 मिलीमीटर  

1,675 मिलीमीटर  

111 मिलीमीटर  

(सफारी ज्यादा ऊंची)

व्हीलबेस

2,741 मिलीमीटर  

2,760 मिलीमीटर  

19 मिलीमीटर  

 (अल्कजार का व्हीलबेस लंबा)

बूट स्पेस (सभी रो ऊपर होने के साथ)

73 लीटर

180 लीटर

107 लीटर (अल्कजार का बूट बड़ा)

इन दोनों ही एसयूवीज में से सफारी ज्यादा बड़ी कार है। अल्कजार से इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 160 मिलीमीटर, 100 मिलीमीटर और 110 मिलीमीटर ज्यादा है।  वहीं, अल्कजार के व्हीलबेस की लंबाई ज्यादा है। इसमें सभी सीटों को फोल्ड करने पर लगभग डबल से भी ज्यादा की बूट स्पेस मिलता है।

फ्रंट रो स्पेस

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

साइज़  

टाटा सफारी

हुंडई अल्कजार

लेगरूम 

925-1,110 मिलीमीटर

900-1,065 मिलीमीटर

नीरूम  

540-760 मिलीमीटर

570-800 मिलीमीटर

हेडरूम

925-1,040 मिलीमीटर

900-1,010 मिलीमीटर

सीट बेस लंबाई

470 मिलीमीटर

490 मिलीमीटर

सीट बेस चौड़ाई

490 मिलीमीटर

490 मिलीमीटर

सीट बैक ऊंचाई

640 मिलीमीटर

620 मिलीमीटर

केबिन चौड़ाई

1,475 मिलीमीटर

1,400 मिलीमीटर

  • सफारी में ज्यादा लेगरूम स्पेस मिलता है, वहीं अल्कजार में ज्यादा नीरूम स्पेस मिलता है। इन दोनों गाड़ियों में यहां स्पेस के मामले में अंतर लगभग ना के बराबर है।
  • सफारी में ज्यादा हेडरूम स्पेस मिलता है जिसके चलते यह गाड़ी लंबे कद वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी साबित होती है।
  • अल्कजार की सीट बेस की लंबाई ज्यादा है, लेकिन यह इतनी नोटिस में नहीं आती है।
  • दोनों ही एसयूवीज के सीट बेस का साइज़ बराबर है, वहीं सफारी का सीटबैक थोड़ा ऊंचा है।
  • केबिन की चौड़ाई के मामले में सफारी अच्छी साबित होती है। अल्कजार के मुकाबले इसमें अच्छा खासा केबिन स्पेस मिलता है।

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

सेकंड रो स्पेस 

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

साइज़

टाटा सफारी

अल्कजार

शोल्डर रूम

1,400 मिलीमीटर

1,350 मिलीमीटर

हेडरूम

970 मिलीमीटर

960 मिलीमीटर

नीरूम (न्यूनतम-अधिकतम)

560-885 मिलीमीटर

500-810 मिलीमीटर

सीट बेस चौड़ाई

490 मिलीमीटर

500 मिलीमीटर

सीट बेस लंबाई

470 मिलीमीटर

460 मिलीमीटर

सीट बैक ऊंचाई  

630 मिलीमीटर

560 मिलीमीटर

  • टाटा सफारी की सेकंड रो भी अच्छी खासी चौड़ी है हालांकि इसका सीटबेस अल्कजार से 10एमएम छोटा है। यह अंतर कोई ज्यादा बड़ा नहीं है, ऐसे में पैसेंजर्स इसके केबिन के अंदर मिलने वाली एक्स्ट्रा स्पेस को जरूर पसंद करेंगे। 
  • सफारी में 1 सेंटीमीटर ज्यादा हेडरूम स्पेस मिलता है।
  • सफारी में अल्कजार के मुकाबले 6 सेंटीमीटर की ज्यादा नीरूम स्पेस मिलती है।
  • अल्कजार के सीटबेस की चौड़ाई ज्यादा है, वहीं सफारी के सीट बेस की लंबाई थोड़ी ज्यादा है। हालांकि, इन दोनों ही कारों में यह अंतर ज्यादा नज़र नहीं आता है।
  • सफारी के सीटबैक की ऊंचाई थोड़ी ज्यादा है। यह गाड़ी लंबी दूरी के सफर में ऊंचे कद वाले पैसेंजर्स के लिए बेहद कम्फर्टेबल साबित होती है।
  • कुल मिलाकर सफारी के सेकंड रो की सीटें पैसेंजर कंफर्ट के हिसाब से बेहतर है, वहीं अल्कजार की सीटें ज्यादा आकर्षक लगती हैं। इसमें एक्स्ट्रा सपोर्ट नहीं मिलता है।

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

थर्ड रो स्पेस 

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

साइज़

टाटा सफारी

अल्कजार

शोल्डर रूम

1165 मिलीमीटर

1240 मिलीमीटर

हेडरूम

890 मिलीमीटर

930 मिलीमीटर

नीरूम (न्यूनतम-अधिकतम)

600-780 मिलीमीटर

530-610 मिलीमीटर

सीट बेस चौड़ाई

930 मिलीमीटर

980 मिलीमीटर

सीट बेस लंबाई

450 मिलीमीटर

380 मिलीमीटर

सीट बैक ऊंचाई  

 

फ्लोर से सीट बेस की ऊंचाई 

560 मिलीमीटर

 

280  मिलीमीटर  

600 मिलीमीटर

 

270  मिलीमीटर

  • अल्कजार के थर्ड रो पर अच्छा ख़ासा शोल्डर रूम स्पेस मिलता है। यह ज्यादा चौड़ी एसयूवी कार है जिसमें ज्यादा हेडरूम स्पेस भी मिलता है। ऐसे में मोटे और लंबे कद वाले पैसेंजर्स के लिए यह एसयूवी ज्यादा कम्फर्टेबल रहती है। इसका सीट बेस चौड़ा है और सीट बैक काफी ऊंचा है।
  • सफारी में अच्छा खासा नीरूम स्पेस भी मिलता है। अल्कजार के मुकाबले इसकी तीसरी रो की सीटें ग्राउंड से थोड़ी ऊंची है। सफारी में ज्यादा स्पेस और थोड़ी कम नी-अप पोज़िशन मिलती है जिससे लंबी दूरी के सफर में पैसेंजर्स इसमें ज्यादा कम्फर्टेबल होकर बैठ पाते हैं। इसके सीट बेस की लंबाई ज्यादा है जिसके चलते इसमें अच्छा ख़ासा अंडर थाई सपोर्ट भी मिल पाता है।

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

निष्कर्ष :

Tata Safari vs Hyundai Alcazar: Space Comparison

बड़ी होने के नाते सफारी के केबिन में अच्छा खासा स्पेस मिलता है। यह गाड़ी एकदम कम्फर्टेबल एक्सपीरिएंस भी देती है। हालांकि, अल्कजार के मुकाबले इसका बूट (सभी रो अप के साथ) बेहद छोटा है, जबकि हुंडई की एसयूवी छोटी है और इसमें अच्छा ख़ासा स्पेस व कम्फर्ट भी मिलता है। इसका बूट काफी बड़ा है और यह सिटी ट्रैफिक में ड्राइव करने के हिसाब से भी बेहद अच्छी है।

यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience