टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, फोटो में देखिए इसमें क्या कुछ मिलता है खास
टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन टॉप वेरिएंट अकंपलिश्ड प्लस पर बेस्ड है और इसकी केवल 2,700 यूनिट्स तैयार की गई है
टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर में एक्सक्लूसिव स्टेल्थ मैट ब्लैक कलर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल सफारी के फुल लोडेड अकंपलिश्ड प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 75,000 रुपये ज्यादा है। इस गाड़ी की केवल 2,700 यूनिट्स तैयार की गई है। अब यह स्पेशल एडिशन मॉडल शोरूम में पहुंचना शुरू हो गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन पर इन 20 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:
आगे की डिजाइन
टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन के आगे की डिजाइन रेगुलर सफारी के जैसी है। रेगुलर सफारी से अलग दिखाने के लिए इसमें कई ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें ब्लैक ग्रिल दी गई है, वहीं रेगुलर वेरिएंट में कई बॉडी कलर ग्रिल दी गई है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में बंपर पर ग्लॉस ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है, जबकि रेगुलर सफारी में सिल्वर फिनिश मिलती है।
इसमें ट्विन-पॉड स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसके पास में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलती है और बंपर के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें ड्यूल-टोन डिजाइन वाले 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, लेकिन इस पर मैट फिनिश मिलती है।
सफारी स्टेल्थ एडिशन में फ्रंट डोर के निचले हिस्से पर ब्लैक कलर में 'सफारी' नाम लिखा हुआ है। इसमें डोर हैंडल्स, विंडो गार्निश और रूफ रेल्स को भी ब्लैक कलर में रखा गया है।
इसमें फ्रंट फेंडर पर 'स्टेल्थ' बैजिंग दी गई है जिस पर डार्क क्रोम फिनिश मिलती है।
रेगुलर सफारी की तरह इसमें आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलती है और इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
पीछे की डिजाइन
सफारी स्टेल्थ एडिशन में फ्रंट बंपर की तरह रियर बंपर पर भी ऑल-ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है जिस पर ग्लॉस फिनिश मिलती है।
फ्रंट डोर की तरह इसमें पीछे की तरफ भी 'सफारी' बैजिंग को ब्लैक कलर में रखा गया है। पीछे की तरफ इसमें कोई 'स्टेल्थ' बैजिंग नहीं दी गई है।
स्टेल्थ एडिशन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट के साथ डायनामिक टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं और इसके नीचे की तरफ पार्किंग लाइट दी गई है।
यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन पहली बार टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जल्द लॉन्च हो सकती है ये इलेक्ट्रिक कार
केबिन
इस गाड़ी के केबिन में भी ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है और इसमें ब्लैक लैदर सीट मिलती हैं। सफारी डार्क एडिशन की तरह इसमें रूफलाइनर पर ब्लैक फिनिशिंग मिलती है।
फोटो में दिखाई दे रही सफारी 7-सीटर लेआउट में है, लेकिन स्टेल्थ एडिशन के सेकंड रो में कैप्टेन सीट का विकल्प भी दिया गया है। सभी सीटों पर इसमें 3-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है और इसमें फ्रंट व सेकंड रो पर विंग्ड हेडरेस्ट दिया गया है।
रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले इसमें डोर पैड पर ऑल-ब्लैक फिनिश मिलती है।
इसमें डैशबोर्ड पर लेयर्ड डिजाइन मिलती है और इसके सेंटर पर फॉक्स कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ ऑल-ब्लैक 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक बॉस मोड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार के 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो पर वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलाइट, ऑटो डिमिंग इनसाइड-रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) और इलेक्ट्रिक्ल एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी की बात करें तो भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा सफारी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
इंजन
टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन में 2-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी* |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन की कीमत 25.75 लाख रुपये से 27.25 लाख रुपये के बीच है। रेगुलर सफारी की प्राइस 15.50 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अल्कजार से है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस