टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन फोटो गैलरीः इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
सफारी के इस स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं और फेसलिफ्ट अवतार में इसकी फिर से वापसी होने जा रही है
हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में फेसलिफ्ट टाटा सफारी का एक स्पेशल एडिशन शोकेस किया है और ये स्पेशल मॉडल लोगों को काफी पसंद भी आया है। टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन की लॉन्च फिलहाल कंफर्म नहीं की गई है। अगर आप एक्सपो में शोकेस हुए इस मॉडल के बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं तो यहां तस्वीरों में देखिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः
आगे का डिजाइन
पहली बार में आप इसके ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर को देखकर कंफ्यूज हो सकते हैं और आपके मन में ये ख्याल भी आ सकता है कि यह सफारी डार्क एडिशन तो पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन वास्तव में यह वर्तमान में उपलब्ध मॉडल से अलग है।
आगे की तरफ आपको इसमें हेडलाइट सेक्शन में रेड इनसर्ट और ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश टाटा बैजिंग दिखाई देगी।
साइड प्रोफाइल
इसके फ्रट डोर पर आपको सफारी का लोगो रेड कलर में दिखाई देगा। वहीं इसकी बॉडी, पिलर और रूफ पर ग्लोस ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट फेंडर पर रेड कलर में ‘डार्क’ बैजिंग दी गई है।
राइडिंग के लिए इसमें रेगुलर सफारी डार्क मॉडल की तरह 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन यह स्पेशल एडिशन है ऐसे में इसमें ब्रेक क्लिपर्स पर रेड कलर पेंट किया गया है।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ रेड ट्रीटमेंट के तौर पर केवल टेलगेट पर रेड कलर में ‘सफारी’ नाम लिखा गया है। वहीं जेड शेप एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स को इसमें दूसरे कलर मॉडल की तरह बरकरार रखा गया है। इसकी पीछे वाली स्किड प्लेट भी रेगुलर मॉडल की तरह ब्लैक कलर में ही है।
डैशबोर्ड
रेगुलर डार्क एडिशन में डैशबोर्ड पर ब्लैक टच दिया गया है, वहीं इस स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसमें रेड एम्बिएंट लाइटिंग और ग्रैब हैंडल पर रेड पेडिंग देखी जा सकती है। यह टॉप मॉडल पर बेस्ड है और शोकेस किए गए मॉडल में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच बेस्ड एसी कंट्रोल पैनल और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है जिसके चारों ओर रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
फ्रंट सीट
यहां पर आपको टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन वाला पूरा फील मिलेगा। इस स्पेशल एडिशन सफारी की पूरी सीट अपहोल्स्ट्री रेड कलर में है। यहां पर आपको हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ बैजिंग भी नजर आएगी।
रियर सीट
फ्रंट सीट की तरह इसकी पीछे वाली सीटें भी रेड कलर में है और यहां पर भी हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ बैजिंग दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह स्पेशल एडिशन सफारी के अंकप्लिश्ड प्लस 6 वेरिएंट पर बेस्ड है और ऐसे में इसमें मिडिल रो में केवल केप्टन सीट दी गई है। इसकी थर्ड रोड सीट हमें दिखाई नहीं दी लेकिन वहां पर भी रेड अपहोल्स्ट्री ही मिलेगी।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व इमेज गैलरीः इस एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत सफारी डार्क टॉप मॉडल (27.34 लाख रुपये) से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। रेड डार्क एडिशन का मुकाबला सीधे तौर पर किसी कार से नहीं रहेगा। वहीं टाटा सफारी डार्क मॉडल की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी700 नापोली ब्लैक से है।
यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस