टाटा पंच ईवी बनी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ऑफिशियल कार
टियागो ईवी के बाद ऐसा दूसरी बार है जब किसी इलेक्ट्रिक कार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ऑफिशियल कार के तौर पर चुना गया है
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 एडिशन आज से शुरू होने जा रहा है। टाटा ने कंफर्म किया है पंच इलेक्ट्रिक इस टूर्नामेंट की ऑफिशियल कार होगी। टाटा पंच ईवी 2024 वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की भी ऑफिशियल कार रह चुकी है। टियागो ईवी (पिछले साल) के बाद ऐसा दूसरी बार है जब किसी इलेक्ट्रिक कार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ऑफिशियल कार चुना गया है। पंच ईवी में क्या कुछ मिलता है ख़ास इस पर नजर डालेंगे आगे:
बैटरी पैक व रेंज
|
मीडियम रेंज |
लॉन्ग रेंज |
बैटरी पैक |
25 केडब्ल्यूएच |
35 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर पावर |
82 पीएस |
122 पीएस |
इलेक्ट्रिक मोटर टॉर्क |
114 एनएम |
190 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
315 किलोमीटर |
421 किलोमीटर |
पंच इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) कार है। इसके बड़े बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर (एमआईडीसी सर्टिफाइड) है, जबकि स्मॉल बैटरी पैक वर्जन 315 किलोमीटर की रेंज देता है। हालांकि, रियल वर्ल्ड ड्राइविंग कंडीशन में इसका बड़ा बैटरी पैक और स्मॉल बैटरी पैक वर्जन क्रमशः 320 किलोमीटर और 200 किलोमीटर के आसपास की रेंज देता है।
फीचर व सेफ्टी
टाटा पंच ईवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत व मुकाबला
भारत में टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका सिट्रोएन ईसी3 से है। यह टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।
यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस