क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन को मिली 4-स्टार रेटिंग
प्रकाशित: अगस्त 07, 2018 06:44 pm । raunak । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
ग्लोबल न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) ने ‘सेफर कार फॉर इंडिया’ मुहिम के तहत इस बार टाटा नेक्सन को क्रैश टेस्ट के लिए चुना है। क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन को पैसेंजर सुरक्षा के मामले में 4-स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली यह चौथी मेड-इन-इंडिया कार है। इससे पहले टाटा ज़ेस्ट, टोयोटा इटियॉस और फॉक्सवेगन पोलो को ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी।
ग्लोबल एनसीएपी के अनुसार टाटा नेक्सन का 64 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर क्रैश टेस्ट हुआ। इस में व्यस्क पैसेंजर की सेफ्टी के लिए नेक्सन को 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली। ग्लोबल एनसीएपी के अनुसार ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर और गर्दन के प्रोटेक्शन के मामले में टाटा नेक्सन का प्रदर्शन अच्छा रहा। फ्रंट पैसेंजर के चेस्ट प्रोटेक्शन की रिपोर्ट ज्यादा अच्छी नहीं तो ज्यादा खराब भी नहीं थी, इसे ठीक-ठाक कह सकते हैं। टाटा नेक्सन के टॉप वेरिएंट एक्सजेड में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट दी गई है, इस वजह से इसने चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 3-स्टार रेटिंग हासिल की।
पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए टाटा नेक्सन के सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट, लोड लिमिटर, प्री-टेंशनर्स, एबीएस और ईबीडी को स्टैंडर्ड रखा गया है।
यह भी पढें : ग्लोबल क्रैश टेस्ट में टाटा जेस्ट को मिले 4-स्टार