• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन: भारत की नंबर 1 बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार ने दूसरे साल भी ‘चैंपियन’ का दर्जा किया हासिल

प्रकाशित: जून 30, 2023 12:26 pm । cardekhoटाटा नेक्सन 2023-2023

  • 311 Views
  • Write a कमेंट

टाटा नेक्सन की सफलता में इसमें मिलने वाले कई पावरट्रेन और वेरिएंट्स की अहम भूमिका रही है

Tata Nexon

टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में लगातार दूसरे वर्ष में अपना दबदबा कायम रखते हुए 'चैंपियन एसयूवी' का दर्जा हासिल किया है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2022-2023 में इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की 1,72,138 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नेक्सन एसयूवी ने भारत में सबसे ज्यादा डिमांड वाली एसयूवी के रूप में अपनी पोज़िशन काफी मजबूत कर ली है। 2022-2023 के सेल्स चार्ट में हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी कारें दूसरी और तीसरी पोज़िशन पर रही हैं।

Tata Nexon

नेक्सन एसयूवी ने इस पीरियड के दौरान अच्छी-खासी सेल्स ग्रोथ हासिल की है जिससे इसकी पॉपुलेरिटी का साफ तौर पर पता चलता है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान नेक्सन कार की सेल्स 1,24,130 यूनिट्स थी। 2021-2022 के मुकाबले 2022-2023 में इसकी सेल्स ग्रोथ में 39 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। इस पीरियड के दौरान नेक्सन कार की औसतन सेल्स प्रति माह 14,344 यूनिट्स रही। नेक्सन एसयूवी के लिए सबसे अच्छा महीना नवंबर 2022 का था जिसमें इस गाड़ी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल्स (15,081 यूनिट) हासिल की थी।

नेक्सन की सफलता में बड़ा योगदान वेरिएंट्स की लंबी रेंज का है जिससे ग्राहकों को इसमें काफी सारे ऑप्शन मिलते हैं। नेक्सन कार में डीजल और पेट्रोल दोनों पावरट्रेन की चॉइस भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन एसयूवी बनी पांच लाख परिवारों का हिस्सा, जानिए इसे क्यों किया जा रहा इतना ज्यादा पसंद

Tata Nexon

यदि आप नेक्सन कार से शानदार परफॉर्मेंस चाहते हैं तो ऐसे में इसमें पावरफुल 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर देता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर डीजल भी मिलता है जिसका पावर आउटपुट 110 पीएस है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें रिफाइंड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

टाटा की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। आज हर कोई कस्टमर कार की सेफ्टी रेटिंग और कार में मिलने सेफ्टी फीचर्स को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं, ऐसे में इस फैक्टर ने भी नेक्सन कार की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

Tata Nexon Interior

नेक्सन कार में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। ग्राहकों को इस कार में ऑटो हेडलाइट और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी प्रीमियम पोज़िशनिंग के साथ टाटा नेक्सन अब भारत के घर-घर में काफी पॉपुलर हो गई है।

टाटा नेक्सन भारत के कार बाजार में मौजूद उन कुछ कारों में से एक है जिसमें सनरूफ और टचस्क्रीन जैसे फीचर्स 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम प्राइस पर मिलते हैं। भारत में नेक्सन एसयूवी की कीमत 7,79,900 रुपये से शुरू होकर 14,49,900 रुपये तक जाती है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2023-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience