Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक, नेक्सन ईवी मैक्स और टिगॉर ईवी की प्राइस में हुआ इजाफा

प्रकाशित: जुलाई 12, 2022 03:43 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • नेक्सन इलेक्ट्रिक इस साल तीसरी बार महंगी हुई है।
  • नेक्सन ईवी की प्राइस 20,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • नेक्सन ईवी मैक्स के सभी वेरिएंट्स 60,000 रुपये तक महंगे हुए हैं।
  • टिगॉर इलेक्ट्रिक की प्राइस 25,000 रुपये बढ़ी है।

टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी, नेक्सन ईवी मैक्स और टिगॉर ईवी की प्राइस में इजाफा किया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि नेक्सन इलेक्ट्रिक इस साल तीसरी बार महंगी हुई है।

यहां देखिए इन कारों की नई प्राइस लिस्टः

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

नेक्सन ईवी

एक्सएम

14.79 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

20,000 रुपये

एक्सजेड+

16.20 लाख रुपये

16.30 लाख रुपये

10,000 रुपये

एक्सजेड+ एलयूएक्स

17.20 लाख रुपये

17.30 लाख रुपये

10,000 रुपये

एक्सजेड+ डार्क

16.49 लाख रुपये

16.49 लाख रुपये

-

एक्सजेड+ एलयूएक्स डार्क

17.40 लाख रुपये

17.50 लाख रुपये

10,000 रुपये

नेक्सन ईवी मैक्स

एक्सजेड+

17.74 लाख रुपये

18.34 लाख रुपये

60,000 रुपये

एक्सजेड+ (फास्ट चार्जर)

18.24 लाख रुपये

18.84 लाख रुपये

60,000 रुपये

एक्सजेड+ एलयूएक्स

18.74 लाख रुपये

19.34 लाख रुपये

60,000 रुपये

एक्सजेड+ एलयूएक्स (फास्ट चार्जर)

19.24 लाख रुपये

19.84 लाख रुपये

60,000 रुपये

नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस 20,000 रुपये तक बढ़ी है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है, जबकि एक्सजेड प्लस डार्क वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नेक्सन ईवी मैक्स की प्राइस में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 318 किलोमीटर है। नेक्सन ईवी मैक्स ज्यादा पावरफुल वेरिएंट है। इसमें 40.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर है। नेक्सन ईवी मैक्स में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

एक्सई

12.24 लाख रुपये

12.49 लाख रुपये

25,000 रुपये

एक्सएम

12.74 लाख रुपये

12.99 लाख रुपये

25,000 रुपये

एक्सजेड+

13.24 लाख रुपये

13.49 लाख रुपये

25,000 रुपये

एक्सजेड+ ड्यूल टोन

13.39 लाख रुपये

13.64 लाख रुपये

25,000 रुपये

टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट्स की प्राइस 25,000 रुपये बढ़ी है। इसमें 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 306 किलोमीटर है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 786 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

D
dr anand prakash singh
Jul 12, 2022, 5:33:49 PM

Very Sad News....was expecting heavy price drop....out of budget now

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत