Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स वेरिएंट को मिला नया अपडेट, शामिल हुआ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम

प्रकाशित: जून 02, 2023 07:30 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023

  • नेक्सन ईवी मैक्स के टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ लक्स में डार्क एडिशन वाला ही बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
  • इसकी हार्मन सोर्स्ड यूनिट में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और छह भाषाओँ को सपोर्ट करने वाला वॉइस असिस्ट सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 453 किलोमीटर तक है।
  • भारत में नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के टॉप एक्सज़ेड+ लक्स वेरिएंट को नया अपडेट मिला है। इसमें अब बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम शामिल कर दिया गया है। टाटा की यह नई इंफोटेनमेंट यूनिट सबसे पहले इसके डार्क एडिशन के साथ मिलती थी, लेकिन अब यह रेगुलर मॉडल के साथ भी मिलने लगी है। इस अपडेटेड वेरिएंट की कीमत पुराने वर्जन के मुकाबले 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है:

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एक्सज़ेड + लक्स 3.3केडब्ल्यू चार्जर

18.49 लाख रुपये

18.79 लाख रुपये

30,000 रुपये

एक्सज़ेड + लक्स 7.2केडब्ल्यू चार्जर

18.99 लाख रुपये

19.29 लाख रुपये

30,000 रुपये

इसके नए हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एचडी डिस्प्ले के साथ वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। टाटा का दावा है कि ज्यादा एंगेजिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसकी ऑडियो और बास परफॉर्मेंस में भी सुधार लाया गया है, लेकिन यह अब भी 8 स्पीकर के साथ आता है। 180 कमांड से ज्यादा के साथ आने वाला यह सिस्टम वॉइस असिस्ट को छह भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मराठी) में सपोर्ट करता है।

नेक्सन ईवी मैक्स एक्सज़ेड+ लक्स वेरिएंट में लेदरेट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार में 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 453 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह गाड़ी 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर के जरिये 0 से 80 प्रतिशत 56 मिनट में चार्ज हो जाती है। इस एसयूवी कार के साथ दो चार्जिंग ऑप्शंस 3.3 किलोवॉट और 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर की चॉइस मिलती है। इन चार्जर के जरिये यह गाड़ी क्रमशः 15 घंटों और 6.5 घंटों में चार्ज होती है।

भारत में नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके प्राइम वर्जन की प्राइस 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके स्मॉल बैटरी पैक वर्जन की रेंज 312 किलोमीटर है। सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2300 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत