एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च डेट बढ़ी आगे,टाटा नेक्सन और महिंद्रा ई-एक्सयूवी300 से होगा मुकाबला
प्रकाशित: जुलाई 01, 2021 08:55 pm । भानु । एमजी जेडएस ईवी 2020-2022
- 751 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने हाल ही में भारत में एक नर्ई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से भी कम रखे जाने की बात सामने आई थी। मगर अब कंपनी ने कोविड-19 महामारी और सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज को देखते हुए इसकी लॉन्चिंग को 2023 तक बढ़ा दिया है।
एमजी अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और इसे एमजी जेडएस ईवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी प्राइस को कम रखने के लिए कंपनी इसमें छोटा बैट्री पैक देगी। इस नई एमजी इलेक्ट्रिक कार की प्राइस टाटा नेक्सन के बराबर रखी जा सकती है जिसकी अभी मौजूदा कीमत 15 लाख रुपये है।
भारत में अभी एमजी की सिर्फ एकमात्र इलेक्ट्रिक कार मौजूद है जिसकी प्राइस 20.99 लाख रुपये से लेकर 24.18 लाख रुपये के बीच है। इसे 2020 में यहां लॉन्च किया गया था जिसे अच्छे खासे बिक्री के आंकड़े प्राप्त हो चुके हैं। अब तक कंपनी भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की 3000 यूनिट्स बेच चुकी है।
यह भी पढ़ें:भविष्य में एमजी जेडएस ईवी में मिलेगी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी, देगी 500 किमी की रेंज
बता दें कि जेडएस ईवी में 44.5 केडब्लयूएच का बैट्री पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 143 पीएस की पावर एवं 353 एनमए का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 340 किलोमीटर है।
एमजी अपनी जेडएस ईवी में एक 73 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक का ऑप्शन देने की भी प्लानिंग कर रही है जिससे ये कार 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। हालांकि अभी जेडएस ईवी का ये वर्जन आने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा एमजी एक बैट्री असेंबलिंग फैक्ट्री भी शुरू करने की प्लानिंग कर रही है जो 2022 तक शुरू की जा सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful