टाटा लाएगी नेक्सन के नए एएमटी वेरिएंट
प्रकाशित: मई 10, 2018 04:31 pm । dinesh । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन का एएमटी वेरिएंट एक्सजेडए प्लस लॉन्च किया है। एक्सजेडए प्लस पेट्रोल की कीमत 9.41 लाख रूपए और एक्सजेडए प्लस डीज़ल की कीमत 10.38 लाख रूपए है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही नेक्सन के दो और नए एएमटी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार एक्सएमए और एक्सजेडए वेरिएंट को एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
इनके नाम से पता चलता है कि ये एक्सएम और एक्सजेड वेरिएंट पर बेस है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन में मैनुअल वेरिएंट वाले फीचर आएंगे। एक्सएमए में एलईडी टेल लैंप, 4-स्पीकर्स वाला कनेक्टनेक्स्ट हार्मन कारडन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, ऑल पावर विंडो और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे दिए जा सकते हैं।
एक्सजेडए में एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला हार्मन कारडन का 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा, डायनामिक गाइडलाइन, डे-नाइट आईआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे दिए जा सकते हैं।
तस्वीरों से पता चलता है कि केवल डीज़ल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी एएमटी गियरबॉक्स से लैस पेट्रोल वेरिएंट भी उतार सकती है।
अब बात करते हैं कीमत के बारे में... नेक्सन एक्सजेडए प्लस (पेट्रोल और डीज़ल) की कीमत मैनुअल वेरिएंट से क्रमशः 70 हजार और 80 हजार रूपए ज्यादा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्सएमए और एक्सजेडए भी मैनुअल वेरिएंट से इतने ही महंगे होंगे। चर्चाएं हैं कि एक्सएमए पेट्रोल की कीमत 7.50 लाख रूपए और डीज़ल की कीमत 8.53 लाख रूपए होगी। एक्सजेडए पेट्रोल की कीमत 8.58 लाख रूपए और एक्सजेडए डीज़ल की कीमत 9.68 लाख रूपए हो सकती है।
यह भी पढें :