• English
  • Login / Register

त्यौहारी सीज़न में महंगी होंगी टाटा की कारें !

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2016 07:49 pm । alshaar

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

त्यौहारी सीज़न में कारों की अच्छी मांग के बीच टाटा मोटर्स ने कारों की कीमतों में इज़ाफा करने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।

यह जानकारी टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने एक समाचार एजेंसी को दी। उन्होंने बताया कि लागत बढ़ने की वजह से ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने पिछले दिनों कारों की कीमतों में इजाफा किया था लेकिन तब हमने कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। अब ऐसा करना जरूरी हो गया है।

हालांकि पारीक ने मूल्य वृद्धि की संभावित तारीख की जानकारी नहीं दी, उनके मुताबिक त्यौहारी सीज़न में मूल्य वृद्दि की जा सकती है।  

भारत में फिलहाल टाटा के पास 2.15 लाख रूपए की नैनो से लेकर 16.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक की एरिया क्रॉसओवर मौजूद है।

इस साल अप्रैल में टाटा ने नई हैचबैक टियागो को बाज़ार में उतारा, यह बाज़ार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स की योजना कुछ और नई कारें उतारने की है।

बात करें दूसरी कार कंपनियों की तो हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारूति सुज़ुकी और हुंडई ने कारों की कीमत में 20,000 रूपए से ज्यादा का इज़ाफा किया था।

इसके अलावा पिछले महीने महिन्द्रा ने भी कारों की कीमतों में एक फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। महिन्द्रा की गाड़ियां अक्टूबर महीने से महंगी होंगी।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience