टाटा मोटर्स ने सितम्बर महीने में की 45,2415 वाहनों की बिक्री
प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2015 05:00 pm । konark । टाटा सफारी स्टॉर्म
- 17 Views
- Write a कमेंट
भारत की सबसे बड़ी आॅटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सितम्बर-2015 में कुल 45,2415 वाहनों की बिक्री की है जिसमें कमर्शियल और पेसेन्ज़र व्हीकल (व्यवसायिक-यात्री वाहन) दोनों शामिल हैं। लेकिन पिछले साल सितम्बर-2014 के आंकड़ों से तुलना की जाए तो टाटा मोटर्स के इस साल के आंकड़ों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सितम्बर, 2014 में यह आंकड़ा 46,154 यूनिट था जो इस बार के बेचे गए वाहनों से 939 यूनिट ज्यादा है।
अधिक पढ़ें : टाटा मोटर्स ने गणेश चतुर्थी पर बेंची 1100 कारें
पेसेन्ज़र व्हीकल केटेगिरी की बात करें तो इस साल पिछले महिने में 11,774 व्हीकल बेचे गए थे जोकि पिछले साल की तुलना में 157 यूनिट कम है। सितम्बर-2014 में इस केटेगिरी में कुल 11,931 व्हीकल बेचे गए थे। वहीं टाटा की पेसेन्ज़र कारों की बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सितम्बर, 2014 में यह आंकड़ा 9,766 कारों का था जो बढ़कर इस साल 10,226 यूनिट हो गया है। वहीं यूटिलिटी व्हीकल (UV) केटेगिरी में 28 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले महिने टाटा की ओर से 1,548 यूनिट यूवी व्हीकल बेचे गए थे।
एक्सपोर्ट व्हीकल की बात करें तो पिछले साल बेचे गए 236,670 यूनिट की तुलना में इस साल 242,569 यूनिट वाहन एक्सपोर्ट किए गए जिसमें 2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है, वहीं सितम्बर, 2014 में एक्सपोर्ट हुए मिडियम और हाई कमर्शियल व्हीकल (M/HCV) वाहनों की तुलना में इस बार 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सितम्बर, 2015 में टाटा मोटर्स ने 15,915 M/HCV एक्सपोर्ट किए हैं।
अधिक पढ़ें : टाटा मोटर्स ने 11वें नाडा आॅटो शो में दिखाई नई स्ट्रोम
दूसरी ओर, लाइट और स्माॅल कमर्शियल व्हीकल केटेगिरी में 29 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली है। इसी प्रकार, घरेलू मार्केट में भी कमर्शियल व्हीकल केटेगिरी में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। इस साल टाटा मोटर्स ने कुल 149,361 कमर्शियल व्हीकल घरेलू मार्केट में बेचे हैं। वहीं एक्सपोर्ट आंकड़ों पर नज़र डाले तो यहां भी 16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल सितम्बर, 2014 में 5,246 यूनिट वाहन निर्यात किए थे जो इस बार सितम्बर, 2015 में केवल 4,402 यूनिट तक ही सिमट कर रह गया है।
अधिक पढ़ें : टाटा बोल्ट के रिव्यू