टाटा मोटर्स इस साल तीसरी बार बढ़ाने जा रही है अपनी कारों की प्राइस
प्रकाशित: जुलाई 07, 2021 07:22 pm । भानु । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
गाड़ियों की इनपुट कॉस्ट बढ़ने का सीधा असर अब उनकी कीमतों पर भी साफ पड़ने लगा है। 2021 में टाटा मोटर्स की ओर से लगातार तीसरी बार अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया जा रहा है। इससे पहले मारुति और होंडा भी अपनी कारों की कीमत बढ़ा चुके हैं।
टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में अपनी कारों की प्राइस बढ़ाई थी। उस समय टियागो,टिगॉर,नेक्सन,नेक्सन ईवी और हैरियर जैसी कारें महंगी कर दी गई थी। इसके बाद मई 2021 में टाटा की कारों की कीमतों में इजाफा किया गया था और ऑल्ट्रोज एवं सफारी की प्राइस बढ़ाई गई थी।
कंपनी का कहना है कि स्टील और कुछ दूसरे मेटल पार्ट्स महंगे होने के बाद गाड़ियों की इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है जिससे उन्हें महंगा करना पड़ा है। आने वाले कुछ दिनों के अंदर ऑफिशियल तौर पर कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि कंपनी की कारों की बढ़ी हुई कीमतें अगस्त 2021 से लागू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:कार खरीदने के लिए सही समय कौनसा है?, देखें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स