टाटा काइट के आॅफिशियल वीडियो में पहली बार दिखे मैसी, जानिए फीचर्स
संशोधित: नवंबर 04, 2015 04:30 pm | अभिजीत
- 18 Views
- Write a कमेंट
भारतीय आॅटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की जल्द लाॅन्च होने वाली हैचबैक काइट का पहला आॅफिशिल टीज़र वीडियो लाॅन्च कर दिया है जिसमें पहली बार अर्जेटीना के स्टार फुटबालर लियोनल मैसी को पहली बार दिखाया गया है। आपको याद दिला दें कि लियोनल मैसी टाटा के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं और यह विज्ञापन टाटा के मोडेफग्रेट अभियान का हिस्सा होगा। इस वीडियो में पहले मैसी को बचपन में और बाद में वर्तमान फुटबाॅल खेलते और गोल करते और अंत में टाटा काइट के एक्सटीरियर को हुए दिखाया है। टाटा काइट को हैचबैक और सेडान दोनों केटेगिरी में लाॅन्च किया जाएगा।
अधिक पढ़ें : स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी बने टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्बेसडर
इस विज्ञापन के माध्यम से टाटा मोटर्स का वैश्विक कद बढ़ाने के लिए इसे दुनिया भर में प्रसारित किया जाएगा। टाटा मोटर्स की ओर से दिखाई गए टीज़र में में ओरेन्ज कलर काइट की झलक है जिसमें फ्रंट ग्रिल, हैडलैम्प क्लस्टर, साइड प्रोफाइल, टेललैम्प क्लस्टर और रियर डोर हैंडल आदि एक्सटीरियर दिखाए गए हैं।
एक ग्लोबल प्रोडक्ट बनाने के लिए काइट की डिज़ाइन इटली और यूनाईटेड किंगडम में तैयार की जाएगी। टाटा की डियाजन दी जाएगी और यह एक विश्वस्तरीय प्रोडक्ट होगा। माना जा रहा है कि इस कार को फरवरी में आयोजित होने वाले इण्डियन आॅटो एक्सपो में दिखाया जाएगा, लेकिन जिस तरह आॅटो एक्सपो के तीन महीने पहले ही इसका टीज़र वीडियो जारी किया गया है, उसे देखकर तो लगता है कि उससे पहले ही इसे देश की सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकेगा। हालांकि टाटा की ओर से इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है।
टाटा काइट की संभावित कीमत 3.5 लाख से 5.5 लाख रूपए के बीच रहने की उम्मीद की जा रही है। हैचबैक सेग्मेंट में काइट का सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की सेलेरियो, वैगनआर, शेवरले बीट के साथ अन्य प्रतियोगियों से होगा, जबकि काइट सेडान की बात करें तो इस समय अभी तक इसका कोई सीधा प्रतियोगी दिखाई नहीं देता है।
टाटा मोटर्स के टीज़र वीडियो में लियोनल मैसी को देखने के लिए क्लिक करें।
अधिक पढ़ें : टाटा बोल्ट, ज़ेस्ट, नैनो, सफारी और इंडिगो के सेलिब्रेशन एडिशन लाॅन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful