टाटा हैरियर दो नए कलर ऑप्शन में हुई पेश
संशोधित: मई 02, 2022 02:09 pm | सोनू | टाटा हैरियर 2019-2023
- 263 Views
- Write a कमेंट
- हैरियर अब रॉयल ब्लू और ट्रोपिकल मिस्ट कलर में भी उपलब्ध है।
- यह पहले वाले ग्रासलैंड बैज, ओबेरोन ब्लैक, डायटोना ग्रे, ओर्कस व्हाइट और केलेप्सो रेड में भी मिलेगी।
- फीचर और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- इसकी प्राइस 14.65 लाख से 21.95 लाख रुपये के बीच है।
टाटा ने हैरियर एसयूवी को दो नए कलर ऑप्शन रॉयल ब्लू और ट्रोपिकल मिस्ट में पेश किया गया है। ये कलर ऑप्शन सफारी कार में भी मिलते हैं।
हैरियर एसयूवी अब कुल सात कलर ऑप्शनः रॉयल ब्लू, ट्रोपिकल मिस्ड, ग्रासलैंड बैज, ओबेरोन ब्लैक, डायटोना ग्रे, ओर्कस व्हाइट और केलेप्सो रेड में उपलब्ध है। ग्रासलैंड बैज कलर काजिरंगा एडिशन का एक्सक्लूसिव कलर है और ओबेरोन ब्लैक डार्क एडिशन का एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन है।
हैरियर की फीचर लिस्ट और पावरट्रेन में कोई अपडेट नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह पैनोरमिक सनरूफ, एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ईएसपी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
टाटा हैरियर 170पीएस 2.0 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस एसयूवी कार की प्राइस 14.65 लाख से 21.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस टाटा कार का कंपेरिजन जीप कंपास, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।
यह भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस