• English
    • Login / Register

    टाटा हैरियर स्टैल्थ एडिशन vs किआ सेल्टोस एक्स-लाइन: फोटो में देखिए दोनों एसयूवी कार में क्या कुछ है अंतर

    प्रकाशित: फरवरी 26, 2025 07:21 pm । सोनूटाटा हैरियर

    • 600 Views
    • Write a कमेंट

    दोनों एसयूवी में मैट पेंट थीम के साथ अंदर और बाहर कई जगह ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। हमनें दोनों कार के डिजाइन में अंतर बताएं हैं

    Tata Harrier Stealth Edition vs Kia Seltos X-Line: Differences Explained In Images

    हाल ही में टाटा हैरियर स्टैल्थ एडिशन को मैट कलर थीम और एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई ब्लैक एलिमेंट्स टच देकर लॉन्च किया गया है। हैरियर का मुकाबला किआ सेल्टोस से है, जिसका एक्स-लाइन वेरिएंट भी मैट कलर में आता है। अगर आप मैट कलर वाली एसयूवी कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां हमनें इन दोनों के डिजाइन में अंतर बताए हैं जिससे आपके लिए सही कार का चयन करना आसान हो जाएगा।

    आगे का डिजाइन

    Tata Harrier Stealth

    किआ सेल्टोस एक्स-लाइन एक्सक्लूसिव मैटर ग्रेफाइट कलर में उपलब्ध है। इसमें अग्रेसिव कट और क्रीज लाइन, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट डिजाइन, और हेक्सागोनल एलिमेंट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है। इसके बंपर पर चार वर्टिकल स्टैक्ड पिक्सल जैसे एलईडी फॉग लैंप्स और बीच में एयर इनटेक चेनल दी गई है।

    एक्स-लाइन की तरह हैरियर स्टैल्थ भी मैट एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है जिसे स्टैल्थ मैट ब्लैक नाम दिया गया है। इसमें ब्लैक ग्रिल और रेगुलर मॉडल जैसे कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट दी गई है।

    साइड प्रोफाइल

    Tata Harrier Stealth

    सेल्टोस एक्स-लाइन में ड्यूल-टोन 18-इंच अलॉय व्हील, ब्लैक आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम) और रूफ रेल्स, और विंडो लाइन पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है।

    वहीं टाटा हैरियर स्टैल्थ एडिशन में ब्लैक 19-इंच अलॉय व्हील, ब्लैक ओआरवीएम और रूफ रेल्स दी गई है, लेकिन इसमें सेल्टोस एक्स-लाइन की तरह कोई क्रोम एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं।

    पीछे का डिजाइन

    Tata Harrier Stealth

    पीछे की तरफ सेल्टोस एक्स-लाइन में कनेक्टड एलईडी टेल लाइट, एक रूफ माउंटेड स्पॉइलर, और एक्स-लाइन बैजिंग दी गई है जो इसे रेगुलर सेल्टोस से अलग दिखाती है।

    वहीं हैरियर स्टैल्थ एडिशन में रेगुलर हैरियर की तरह कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। इसमें बदलाव के तौर पर पीछे की तरफ केवल ब्लैक कलर में हैरियर नाम की बैजिंग और डार्क ग्रे स्किड प्लेट दी गई है।

    केबिन

    Tata Harrier Stealth Interior

    एक्स-लाइन के केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ स्टीयरिंग व्हील, सीट, सेंटर कंसोल और डोर पेड पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग दी गई है। सीटों पर सेज ग्रीन लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है जो स्पोर्टी दिखने वाले केबिन को प्रीमियम टच देती है।

    वहीं हैरियर स्टैल्थ एडिशन में भी ब्लैक केबिन थीम दी गई है लेकिन इसकी सीटों पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। इसके अलावा इसमें कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग भी नहीं दी गई है जो एसयूवी की डार्क अपील को कम करती है।

    फीचर लिस्ट की बात करें तो किआ सेल्टोस एक्स-लाइन में दो 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    वही हैरियर स्टैल्थ एडिशन में बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। हैरियर में भी एडीएएस सेफ्टी फीचर दिया गया है।

    इंजन

    टाटा हैरियर केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है, जबकि सेल्टोस कार में तीन इंजन का विकल्प दिया गया है। यहां देखिए इनके स्पेसिफिकेशन:

    मॉडल

    टाटा हैरियर

    किआ सेल्टोस

    इंजन

    2-लीटर डीजल

    1.5-लीटर डीजल

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    170 पीएस

    116 पीएस

    115 पीएस

    160 पीएस

    टॉर्क

    350 एनएम

    250 एनएम

    144 एनएम

    253 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड सीवीटी

    6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    ड्राइवट्रेन

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    प्राइस और कंपेरिजन

    मॉडल

    कीमत

    किआ सेल्टोस एक्स-लाइन

    20.51 लाख रुपये

    टाटा हैरियर स्टैल्थ एडिशन

    25.10 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर का मुकाबला एक-दूसरे से है, इसके अलावा इनकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, और फोक्सवैगन टाइगन से भी है।

    यह भी देखें: किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience