2023 टाटा हैरियर फीयरलेस वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में फ्रंट और रियर साइड पर कनेक्टेड लाइट सेटअप, बड़ी टचस्क्रीन और कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट भारत में शोकेस हो चुकी है। इस गाड़ी का लुक पहले से एकदम नया है और इसमें अब अपडेट सेंटर कंसोल के साथ नया केबिन लेआउट भी मिलता है, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। कंपनी ने इस नई एसयूवी कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ मिलता है ख़ास:
2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में फ्रंट पर क्रोम इंसर्ट के साथ नई डिज़ाइन की ग्रिल, बड़ा एयर डैम और ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है। इस एसयूवी में डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई है, इसमें एलईडी डीआरएल के साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन भी मिलता है।
इसमें हेडलाइट हाउसिंग को वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है। इसमें अब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और एलईडी फॉग लैंप्स मिलते हैं। आगे की तरफ इसमें दोनों हेडलाइट को ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट फियरलैस में नए डिज़ाइन के 18-इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जबकि इसके डार्क एडिशन में बड़े 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स फिट किए हुए हैं।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल्स, ब्लैक ओआरवीएम और बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसमें फ्रंट डोर पर 'हैरियर' बैजिंग भी मिलती है।
रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें रिफ्लेक्टर्स और रियर फॉग लैंप्स को टेललैंप हाउसिंग के अंदर वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है। पीछे की तरफ इसमें नए डिज़ाइन का बंपर भी दिया गया है, जिस पर उभरी हुई ब्लैक स्किड प्लेट मिलती है। नई हैरियर एसयूवी अब गेस्चर कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर और नई सफारी के माइलेज की जानकारी आई सामने
2023 टाटा हैरियर का केबिन लेआउट भी पहले से एकदम नया है। केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री और वेरिएंट अनुसार कलर इंसर्ट (जैसे इस मॉडल में सनलिट येलो एक्सेंट) दिए गए हैं। इंटीरियर पर इसमें नया लेयर्ड डैशबोर्ड लेआउट और नए डिज़ाइन के सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं। इस नई एसयूवी कार में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ अब इल्युमिनेटेड टाटा लोगो भी मिलता है।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (एलेक्सा वॉइस असिस्टेंस फीचर समेत) को सपोर्ट करता है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है।
नई टाटा हैरियर कार का सेंटर कंसोल भी पहले से एकदम नया है और इसमें अब क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नया टच बेस्ड पैनल भी मिलता है। इस एसयूवी कार में ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है। नई हैरियर कार में वॉइस एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो मूड लाइटिंग के साथ आता है।
इसमें मेमोरी और वेलकम फीचर के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है, इसके अलावा इसमें 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट भी मिलती है। यह दोनों फ्रंट सीटें वेंटिलेटेशन के साथ आती है।
सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग (ड्राइवर के लिए एक नी एयरबैग), 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलते हैं जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।
2023 टाटा हैरियर में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के साथ पैडल शिफ्टर्स का ऑप्शन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट स्मार्ट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
कीमत व कंपेरिजन
भारत में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5-सीटर वेरिएंट), और हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस