टाटा हैरियर ईवी स्टेल्थ एडिशन vs रेगुलर हैरियर ईवी : तस्वीरों के जरिए जानिए दोनों इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ है अंतर
टाटा हैरियर ईवी भारत में लॉन्च को चुकी है। यह कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसकी डिजाइन रेगुलर हैरियर से काफी मिलती जुलती है। टाटा हैरियर ईवी स्टेल्थ एडिशन में भी उपलब्ध है जिसमें स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। हैरियर ईवी स्टेल्थ एडिशन और रेगुलर हैरियर ईवी में क्या समानताएं और अंतर हैं, जानेंगे इस कंपेरिजन के जरिए :-
आगे की डिजाइन
टाटा हैरियर ईवी के दोनों वर्जन में आगे की तरफ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट और ब्लेंक-ऑफ ग्रिल दी गई है। फर्क केवल इतना है कि स्टेल्थ एडिशन में ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है जिस पर रेगुलर मॉडल में सिल्वर फिनिश मिलती है।
स्टेल्थ एडिशन मैट स्टेल्थ ब्लैक एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है, जबकि रेगुलर हैरियर ईवी के साथ चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
साइड
रेगुलर हैरियर ईवी और स्टेल्थ एडिशन दोनों कार में 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनकी डिजाइन एक जैसी है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इन दोनों कार में व्हील आर्क और दरवाजे के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इन दोनों वर्जन में आगे वाले दरवाजों पर ब्लू कलर में '.ईवी' बैजिंग दी गई है।
स्टेल्थ एडिशन में फ्रंट फेंडर पर 'स्टेल्थ' बैजिंग दी गई है जो कि रेगुलर मॉडल में नहीं मिलती है। इन दोनों गाड़ियों के बीच दूसरा अंतर रूफ रेल्स का है, रेगुलर हैरियर में सिल्वर रूफ रेल्स दी गई हैं, जबकि स्टेल्थ एडिशन में ग्रे रूफ रेल्स मिलती हैं।
पीछे की डिजाइन
हैरियर ईवी के दोनों वर्जन में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और ब्लैक शार्कफिन एंटीना दिया गया है। स्टेल्थ एडिशन में रियर स्किड प्लेट पर ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि रेगुलर हैरियर ईवी में स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश मिलती है।
इंटीरियर
हैरियर ईवी और हैरियर ईवी स्टेल्थ एडिशन दोनों में एक जैसा डैशबोर्ड लेआउट और इंटीरियर डिजाइन दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार के दोनों वर्जन में इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 14.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
फर्क केवल इतना है कि रेगुलर हैरियर ईवी के केबिन में डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट कलर थीम दी गई है, जबकि स्टेल्थ एडिशन में स्पोर्टी ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम मिलती है। रेगुलर हैरियर ईवी में सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि स्टेल्थ एडिशन में ब्लैक लेदरेट सीटें मिलती है।
फीचर और सेफ्टी
हैरियर ईवी एक फीचर लोडेड कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं। इसमें ड्राइवर सीट पर मेमोरी फंक्शन दिया गया है, जबकि को-ड्राइवर सीट पर इलेक्ट्रिक बॉस मोड दिया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर और डिजिटल इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) भी दिया गया है। इसमें कई ईवी-स्पेसिफिक फीचर जैसे व्हीकल-2-लोड और व्हीकल-2-व्हीकल चार्जिंग सपोर्ट, ट्रांसपेरेंट बोनट फंक्शन और समन मोड भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स (छह स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन शामिल हैं।
बैटरी पैक, मोटर व रेंज
टाटा हैरियर ईवी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके साथ सिंगल और डुअल मोटर की चॉइस मिलती है। यहां देखें इसकी जानकारी :-
बैटरी पैक |
65 केडब्ल्यूएच |
75 केडब्ल्यूएच |
|
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
2 |
पावर |
238 पीएस |
238 पीएस |
158 पीएस (आगे) 238 पीएस (पीछे) |
टॉर्क |
315 एनएम |
315 एनएम |
504 एनएम (संयुक्त) |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) |
रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) |
ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1 + 2) |
538 किलोमीटर |
627 किलोमीटर |
622 किलोमीटर |
रेगुलर हैरियर ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि स्टेल्थ एडिशन में केवल बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। हालांकि, इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सेटअप की चॉइस दी गई है।
कीमत और मुकाबला
मॉडल |
कीमत |
रेगुलर टाटा हैरियर ईवी |
21.49 लाख रुपये से 29.48 लाख रुपये |
टाटा हैरियर ईवी स्टेल्थ एडिशन |
28.24 लाख रुपये से 30.23 लाख रुपये |
सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
टाटा हैरियर ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो 3 से है।