Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक या हैरियर पेट्रोल? जानिए कौनसा मॉडल पहले होगा लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2023 03:25 pm । भानु
341 Views

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसका डिजाइन नया है और इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है। इन सब बदलावों के बावजूद जिस बात की कमी रह गई है वो है पेट्रोल इंजन का ऑप्शन। कंपनी ने अब तक इसके पावरट्रेन में ​बदलाव नहीं किया है। इसमें अब भी 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाले 2 लीटर डीजल इंजन की एकमात्र चॉइस ही दी गई है। हालांकि टाटा ने ये भी कंफर्म किया है कि वो आने वाले समय में एक नहीं बल्कि दो तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस इस मिड साइज एसयूवी में शामिल करेगी, यानी माना जा सकता है कि हैरियर ईवी और हैरियर पेट्रोल भविष्य में लॉन्च होगी और दोनों मॉडल्स को अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के प्रोडक्शन के लगभग करीब मॉडल को शोकेस भी किया था। वहीं हैरियर फेसलिफ्ट के लॉन्च के समय हैरियर पेट्रोल मॉडल को लॉन्च किए जाने की घोषणा भी की गई थी।

दोनों वर्जन के बारे में अब तक आई जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

टाटा हैरियर ईवी

टाटा हैरियर ईवी का डेब्यू ऑटो एक्सपो 2023 में हुआ था जो कि अपने प्रोडक्शन के लगभग करीब नजर आया था। इसका डिजाइन लगभग हैरियर फेसलिफ्ट जैसा ही था, मगर इसमें ईवी स्पेसिफिक ​एलिमेंट्स भी नजर आए थे। इसमें दिए जाने वाले बैटरी पैक की डीटेल्स तो सामने नहीं आई है, मगर ये जानकारी जरूर मिली है कि ये लैंड रोवर के ओमेगा एआरसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा और इसमें ड्युअल मोटर सेटअप मिलेगा और इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और टाटा सफारी बनी सबसे सुरक्षित मेड इन इंडिया कारें, ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

2024 में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी ई8 से रह सकता है।

टाटा हैरियर पेट्रोल

ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा मोटर्स ने नए 1.5 लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन को शोकेस किया था जो अब भी डेवलप किया जा रहा है और ये 170 पीएस की पावर व 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। टाटा हैरियर के लॉन्च इवेंट के दौरान टाटा के ऑफिशियल्स ने ये बात भी कंफर्म की थी कि हैरियर में टर्बो पेट्रोल इंजन एक साल के अंदर दे दिया जाएगा। टाटा का ये नया टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे पहले टाटा कर्व में मिलेगा जो अगले साल तक लॉन्च की जाएगी, इसके बाद ये 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अपडेटेड हैरियर और सफारी में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर ऑटोमेटिक और डार्क एडिशन वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट आई सामने

बता दें कि हैरियर के मुकाबले में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर में टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस इनके लॉन्च के समय से ही मिल रही है।

कब तक होंगी लॉन्च

टाटा हैरियर ईवी को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। टाटा हैरियर पेट्रोल मॉडल के लॉन्च की बात करें तो इसे टाटा कर्व के लॉन्च होने के बाद पेश किया जा सकता है। टाटा कर्व अप्रैल 2024 तक लॉन्च हो सकती है।

ये भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

R
rameshbhai
Jan 21, 2025, 7:42:07 PM

When will start booking Tara harrier petrol

A
aodium
Oct 21, 2023, 3:07:33 PM

hioadsfjkhafaf

explore similar कारें

टाटा हैरियर

4.6245 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा हैरियर ईवी

4.96 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.30 लाख* Estimated Price
जून 10, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ओला इलेक्ट्रिक कार

4.311 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.40 लाख* Estimated Price
दिसंबर 16, 2036 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत