• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर केमो एडिशन लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 06, 2020 02:10 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जिसे केमो एडिशन नाम दिया गया है। इसे छह वेरिएंट एक्सटी, एक्सटी प्लस, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस में पेश किया गया है। यहां देखिए इसकी प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

केमो एडिशन प्राइस

रेगुलर हैरियर प्राइस

अंतर

एक्सटी

16.50 लाख रुपये

16.40 लाख रुपये

+10,000 रुपये

एक्सटी+

17.30 लाख रुपये

17.20 लाख रुपये

+10,000 रुपये

एक्सजेड

17.85 लाख रुपये

17.65 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एक्सजेडए

19.15 लाख रुपये

18.95 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एक्सजेड+

19.10 लाख रुपये

18.90 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एक्सजेडए+

20.30 लाख रुपये

20 लाख रुपये

+30,000 रुपये

रेगुलर हैरियर और केमो एडिशन में जो सबसे बड़ा अंतर है वो है इनके कलर शेड का। इसे नए ऑलीव ग्रीन एक्सटीरियर में पेश किया गया है और इसके फ्रंट फेंडर पर केमो बैजिंग व राइडिंग के लिए 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका इंटीरियर हैरियर के डार्क एडिशन वेरिएंट से मिलता-जुलता है। इसके केबिन को ऑल ब्लैक लेआउट में रखा गया है और प्रीमियम टच देने के लिए इसमें ग्रे हाइलाइट दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं। केमो एडिशन में ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ ग्रीन स्टीचिंग की गई है जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाती है।

टाटा मोटर्स ने केमो एडिशन वेरिएंट के लिए दो एसेसरीज पैकेज स्टेल्थ और स्टेल्थ प्लस की भी पेशकश की है, जिनकी कीमत क्रमशः 26,999 रुपये और 49,999 रुपये है। दोनों पैकेज में कुछ कॉमन एसेसरीज मिलती है जिनमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, सनशेड और प्रींटेड कार्पेट शामिल है। वहीं स्टेल्थ प्लस में साइड स्टेप, 3डी ट्रंक मैट और बैक सीट ऑर्गनाइजर जैसे फीचर भी शामिल हैं।

इसमें रेगुलर हैरियर वाला ही 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

टाटा हैरियर की प्राइस 13.84 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि हैरियर टॉप मॉडल की प्राइस 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर से है। वहीं कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट से भी है।

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने एचडीएफसी बैंक से किया करार, अब 799 रुपये की ईएमआई पर मिलेगी कंपनी की कार

was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience