2023 टाटा हैरियर और नई सफारी कल होगी लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023 01:56 pm । भानु । टाटा हैरियर
- 271 Views
- Write a कमेंट
- हैरियर और सफारी को पहली बार मिला है मिडलाइफ अपडेट
- अपडेटेड लाइटिंग सेटअप और नई डिजाइन के बंपर भी आएंगे नजर
- केबिन में दिया गया है नया डैशबोर्ड और नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
- 12.3 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्युअल जोन एसी और 7 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इनमें
- मौजूदा मॉडल के मुकाबले 1 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है दोनों एसयूवी के अपडेटेड मॉडल्स की कीमत
टाटा हैरियर और टाटा सफारी फेसलिफ्ट भारत में 17 अक्टूबर के दिन लॉन्च की जाएंगी और कंपनी इनके फीचर व स्पेसिफिकेशन से पहले ही पर्दा उठा चुकी है। आप ऑनलाइन या टाटा की पूरे भारत में मौजूद डीलरशिप के जरिए 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इन्हें बुक करा सकते हैं।
इन दोनों एसयूवी कारों में क्या मिलेगा खास इस बारे में जानिए आगे:
नया डिजाइन
दोनों एसयूवी कारों को नए डिजाइन की ग्रिल, शार्प इंडिकेटर और नई एलईडी हेडलाइट्स देकर फ्रैश लुक दिया गया है। इन दोनों के फ्रंट में लंबी एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप और फ्रंट डोर पर 'हैरियर' और 'सफारी' नाम के फ्रैश लैटर्स भी दिए गए हैं। टाटा ने इन दोनों एसयूवी कारों में 17 से लेकर 19 इंच के अलॉय व्हील्स के ऑप्शंस रखे हैं। दोनों कारों के बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप और दोनों में ही दमदार स्किड प्लेट्स भी दी गई है।
- ये भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 700 vs टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2023
- ये भी देखें: किया सेल्टोस vs टाटा हैरियर फेसलिफ्ट 2023
नया केबिन
दोनों कारों में लेयर्ड पैटर्न वाला डैशबोर्ड, नए सेंट्रल एसी वेंट्स और टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिए गए हैं। दोनों कारों में बैक लिट 'टाटा' लोगो के साथ 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और वेरिएंट अनुसार एक्सटीरियर कलर पर बेस्ड कई तरह के कलर इंसर्ट्स भी दिए गए हैं।
अपडेटेड फीचर
नई हैरियर और नई सफारी कार में अब 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का भी फीचर दिया गया है, जबकि सफारी के 6 सीटर वर्जन में तो मिडिल रो पर भी वेंटिलेटेड फ्रंट सीट का फीचर दिया गया है और साथ ही इनमें क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग भी दी गई है।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इनमें ड्राइवर साइड नी एयरबैग समेत सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर और नई सफारी के साथ पहली बार टाटा की कार में मिलने जा रहे हैं ये पांच फीचर, आप भी डालिए एक नजर
केवल डीजल इंजन का ही दिया गया है विकल्प
दोनों एसयूवी कारों में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाले 2 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की गई है।
संभावित कीमत और कंपेरिजन
दोनों एसयूवी कारों के वेरिएंट लाइनअप को बदला गया है। 2023 हैरियर को 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फीयरलेस में पेश किया जाएगा तो वहीं सफारी फेसलिफ्ट को भी 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंप्लिशड में पेश किया जाएगा। दोनों एसयूवी कारों के डार्क एडिशन भी उतारे जाएंगे। हमारा मानना है कि नई हैरियर और सफारी की कीमत पहले से करीब एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। बता दें कि वर्तमान में टाटा हैरियर की कीमत 15.20 लाख रुपये से लेकर 24.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है, तो वहीं सफारी कार की कीमत 15.85 लाख रुपये से लेकर 25.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
पहले की तरह नई टाटा हैरियर का मुकाबला एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट) के साथ साथ हुंंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से रहेगा, वहीं नई सफारी हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें:2023 टाटा सफारी के एडवेंचर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस