टाटा कर्व एसयूवी-कूपे आज होगी लॉन्च, सिट्रोएन बसॉल्ट को देगी टक्कर
- 305 Views
- Write a कमेंट
कर्व की टक्कर बसॉल्ट के अलावा हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से भी रहेगी
-
कर्व टाटा की पहली एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल कार है।
-
इसका कर्व ईवी नाम से इलेक्ट्रिक वर्जन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
-
यह कार चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में मिलेगी।
-
इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
-
इसे दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
-
इसकी कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा कर्व ईवी के लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसके आईसीई वर्जन के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया था। अब आज टाटा कर्व आईसीई भारत में लॉन्च होने जा रही है। टाटा के अनुसार कर्व आईसीई चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में मिलेगी। इस एसयूवी-कूपे कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानिए यहां:
एक्सटीरियर डिजाइन
कर्व आईसीई में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ वेलकम और गुडबाय फंक्शनैलिटी दी गई है। इसकी फ्रंट ग्रिल और बंपर पर सिल्वर टच दिया गया है, जो नई हैरियर में भी मिलता है। इसकी हेडलाइट और फॉग लैंप्स को ट्राइएंगुलर हाउसिंग में वर्टिकल पोजिशन में रखा गया है। इसके अलावा फ्रंट बंपर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर, सिल्वर स्किड प्लेट, और फ्रंट कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। अन्य हाइलाइट्स में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप, स्टाइलिश टेलगेट, कर्व बैजिंग और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
नेक्सन जैसा इंटीरियर
केबिन की बात करें तो यह अंदर से काफी हद तक नेक्सन कार जैसी दिखती है। इसमें नेक्सन की तरह 2-टोन केबिन थीम दी गई है, हालांकि वेरिएंट्स के हिसाब से आप अलग-अलग थीम का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसमें नेक्सन जैसी ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और सेंटर कंसोल सेटअप दिया गया है। इसमें हैरियर और सफारी की तरह 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
टाटा कर्व फीचर और सेफ्टी
टाटा कर्व आईसीई वर्जन में 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलेंगे। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन
यह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में मिलेगी, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल (नया) |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
125 पीएस |
120 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
225 एनएम |
170 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
टाटा कर्व प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व की कीमत 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से भी रहेगी।