टाटा कर्व फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी एसयूवी कारों को द ेगी टक्कर
- 179 Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व आईसीई वर्जन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी
-
कर्व आईसीई के प्रोडक्शन के करीब वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था।
-
टेस्टिंग मॉडल में फ्रंट में स्प्लिट लाइटिंग सेटअप और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें नजर आई है।
-
केबिन में ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
-
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
कर्व आईसीई से पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा।
-
कर्व आईसीई की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा कर्व कंपनी की सबसे चर्चित अपकमिंग कार है जिसे 2024 के आखिर तक पेश किया जाएगा। हाल ही में इस कूपे एसयूवी कार के आईसीई वर्जन को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि कर्व के ईवी वर्जन को आईसीई वर्जन से पहले लॉन्च किया जाएगा।
टेस्टिंग मॉडल में क्या आया नजर?
कर्व आईसीई को कवर से ढ़का हुआ था, लेकिन फिर भी हम एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ स्प्लिट लाइटिंग सेटअप की झलक देख सकते हैं। हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में इसका प्रोडक्शन के करीब वर्जन शोकेस किया गया था, जिसके अनुसार कर्व में हेडलाइट के लिए ट्राइएंगुलर हाउसिंग और फॉग लैंप्स दिए जाएंगे।
इसके अलावा कूपे जैसी रूफलाइन, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और पहले टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल जैसे अलॉय व्हील नजर आए हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी जाएगी।
इंटीरियर और फीचर
टाटा कर्व के प्रोडक्शन वर्जन से अभी तक पर्दा नहीं उठा है, हमारा मानना है कि इसमें हैरियर की तरह 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है, जिस पर इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो मिलेगा। इसमें नई टाटा नेक्सन और पंच ईवी की तरह टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा कर्व एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें हैरियर और सफारी की तरह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा। हमें इसके टेस्टिंग मॉडल में विंडस्क्रीन पर रडार माउंट किया हुआ नजर आया है, जिससे संकेत मिले हैं कि यह इसका टॉप मॉडल है।
इंजन
कर्व को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
125 पीएस |
115 पीएस |
टॉर्क |
225 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-गियरबॉक्स, 7-स्पीड डीसीटी* (संभावित) |
6-गियरबॉक्स |
*ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
टाटा के अनुसार वह कर्व ईवी को पहले लॉन्च करेगी, जो टाटा के जेन2 प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी, और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। हालांकि कर्व इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व आईसीई वर्जन को भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, किया सेल्टोस और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs सिट्रोएन बेसाल्ट विजनः एक्सटीरियर डिजाइन कंपेरिजन