• English
    • Login / Register

    टाटा कर्व लॉन्च: कीमत 10 लाख रुपये से शुरू, सिट्रोएन बसॉल्ट को देगी टक्कर

    संशोधित: सितंबर 02, 2024 03:25 pm | सोनू | टाटा कर्व

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    टाटा कर्व चार वेरिएंट्स और दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन में उपलब्ध है

    Tata Curvv SUV-coupe launched in India

    • कर्व एक एसयूवी-कूपे कार है जिसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पोजिशन किया गया है।

    • सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा होना बाकी है।

    • कर्व की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी 12 सितंबर 2024 से मिलेगी।

    • यह चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में उपलब्ध है।

    • इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

    • इसे दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन में पेश किया गया है।

    टाटा कर्व भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टाटा की यह एसयूवी-कूपे कार चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में उपलब्ध है। टाटा ने कर्व कार की बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 12 सितंबर 2024 से मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: टाटा कर्व के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

    टाटा कर्व प्राइस लिस्ट

    टाटा कर्व को इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उतारा गया है और यह कीमत केवल 31 अक्टूबर तक बुकिंग होने वाली यूनिट्स पर मान्य है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    वेरिएंट

    कीमत

    6-स्पीड एमटी

    7-स्पीड डीसीटी

    स्मार्ट

    10 लाख रुपये

    -

    प्लस प्लस

    10.99 लाख रुपये

    12.49 लाख रुपये

    किएटिव

    12.19 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    किएटिव एस

    12.69 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    किएटिव प्लस एस

    13.69 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    अकंप्लिश्ड एस

    14.69 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

    वेरिएंट

    कीमत

    6-स्पीड एमटी

    7-स्पीड डीसीटी

    किएटिव एस

    13.99 लाख रुपये

    -

    किएटिव प्लस एस

    14.99 लाख रुपये

    16.49 लाख रुपये

    अकंप्लिश्ड एस

    15.99 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    अकंप्लिश्ड प्लस ए

    17.49 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    1.5-लीटर डीजल

    वेरिएंट

    कीमत

    6-स्पीड एमटी

    7-स्पीड डीसीटी

    स्मार्ट

    11.49 लाख रुपये

    -

    प्लस प्लस

    12.49 लाख रुपये

    13.99 लाख रुपये 

    किएटिव

    13.69 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    किएटिव एस

    14.19 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    किएटिव प्लस एस

    15.19 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    अकंप्लिश्ड एस

    16.19 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    अकंप्लिश्ड प्लस ए

    17.69 लाख रुपये

    घोषणा होनी बाकी

    टाटा कर्व: एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर

    Tata Curvv side

    टाटा कर्व एक स्टाइलिश एसयूवी-कूपे कार है जिसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पोजिशन किया गया है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इसे टाटा के पोर्टफोलियो में नेक्सन और हैरियर के बीच पोजिशन किया गया है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में ऑल एलईडी लाइटिंग, हैरियर जैसी ग्रिल और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल है।

    Tata Curvv cabin

    इसके केबिन में नेक्सन कार वाली काफी समानताएं हैं, जिनमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, एक जैसा सेंटर कंसोल और ड्राइव सिलेक्टर शामिल है। हालांकि इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील हैरियर और सफारी से लिया गया है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।

    इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    टाटा कर्व इंजन और ट्रांसमिशन

    टाटा कर्व एसयूवी-कूपे में दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    स्पेसिफिकेशन

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल (नया)

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    120 पीएस

    125 पीएस

    118 पीएस

    टॉर्क

    170 एनएम

    225 एनएम

    260 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    टाट कर्व कंपेरिजन

    Tata Curvv Rear

    कर्व एसयूवी-कूपे कार का सीधा मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से है। इसके अलावा इसकी टक्कर होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, और हुंडई क्रेटा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।

    यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience