• English
  • Login / Register

टाटा कर्व के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 13, 2024 01:43 pm । सोनूटाटा कर्व

  • 338 Views
  • Write a कमेंट

टाटा कर्व चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अकंप्लिश्ड में मिलेगी

Tata Curvv variant-wise features explained

टाटा कर्व ईवी के लॉन्च के दौरान कंपनी ने टाटा कर्व आईसीई वर्जन के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया था। टाटा ने कर्व आईसीई वर्जन के वेरिएंट, इंजन ऑप्शन और लॉन्च डेट से जुड़ी सभी जानकारी साझा कर दी है। कर्व आईसीई चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में मिलेगी। रेगुलर टाटा कर्व की प्राइस का खुलासा 2 सितंबर को होगा। यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचरः

टाटा कर्व स्मार्ट

Tata Curvv 6 airbags

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • छोटे लाइट बार के साथ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल

  • 16-इंच स्टील व्हील

  • इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो क साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • रियर केबिन लैंप

  • सभी पावर विंडो

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • मैनुअल एसी

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • आईआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • फुल फोल्डेबल रियर सीट

  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल

  • ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट)

-

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • ईबीडी के साथ एबीएस

यह टाटा कर्व का बेस वेरिएंट है जिसमें बेसिक से कुछ ज्यादा फीचर दिए गए हैं, हालांकि इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है। टाटा ने इस कार में सुरक्षा पर काफी फोकस रखा है, और इसके लिए इसमें 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और ईएसपी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल एलईडी लाइटिंग, और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो नई टाटा एसयूवी में भी देखा जा सकता है।

टाटा कर्व प्योर प्लस

स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचरः

Tata Curvv paddle shifters

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • शार्कफिन एंटीना

  • डुअल-टोन कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील

  • इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • आर्मरेस्ट के साथ सेंटर कंसोल

  • लेदर-रैप्ड गियर सिलेक्टर (केवल डीसीटी)

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी)

  • टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल

  • टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  •  

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (वायर्ड)

  • 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

  • वॉयस कमांड

  • रिवर्स कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

बेस मॉडल से एक वेरिएंट ऊपर वाले प्योर प्लस में आपको एक बेसिक इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ कुछ अतिरिक्त कंफर्ट और सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इस वेरिएंट में भी अलॉय व्हील, ऑटो एलईडी हेडलाइट और सनरूफ जैसे फीचर का अभाव है।

टाटा कर्व प्योर प्लस एस

प्योर प्लस वेरिएंट के मुकाबले इसमें ये अतिरिक्त फीचर मिलेंगेः

Tata Curvv voice-assisted panoramic sunroof

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • स्टाइलिश कवर के साथ 17 इंच स्टील व्हील

-

  • वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ

-

  • रन सेंसिंग वाइपर

टाटा इसमें मिड वेरिएंट प्यार प्लस एस से पैनोरमिक सनरूफ देगी। रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले प्योर प्लस एस में ऑटो एलईडी हेडलाइट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कुछ काम के फीचर भी मिलेंगे।

टाटा कर्व क्रिएटिव

प्योर प्लस एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचरः

Tata Curvv push-button start/stop

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 17-इंच अलॉय व्हील

  • बाय-फंक्शनल फुल एलईडी हेडलाइट

  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट

  • ऑटो एसी

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 8 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम (4 ट्वीटर सहित)

  • वाई-फाई कनेक्टिविटी

  • रियर डिफॉगर

मिड वेरिएंट क्रिएटिव में प्योर प्लस एस वेरिएंट के मुकाबले ज्याद पैसेंजर कंफर्ट और टेक्नोलॉजी पर ध्यान रखा गया है। इसके लिए इसमें बड़ी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑटो एसी, और 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व फोटो गैलरीः इस एसयूवी-कूपे कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

टाटा कर्व क्रिएटिव एस

क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचरः

Tata Curvv auto-LED headlights

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

-

  • वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ

-

  • रेन सेंसिंग वाइपर

रेगुलर क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त कंफर्ट और सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जिनमें वॉइस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल है।

टाटा कर्व क्रिएटिव प्लस एस 

क्रिएटिव एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें ये अतिरिक्त फीचर मिलेंगेः

Tata Curvv digital driver display

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 18 इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील

  • डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स

  • फ्रंट सेंटर पोजिशनिंग लैंप

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप

  • डुअल-टोन रूफ

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • डैशबोर्ड और डोर पैड पर लेदरेट रेपिंग

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • अंदर के डोर हैंडल पर क्रोन हाइलाइट

  • लेदर रेप्ड गियर सिलेक्टर

  • लगेज लैंप

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 1-टच अप/डाउन ड्राइवर-साइड पावर विंडो

  • हरमन ऑडियोवर्क्स

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा सिस्टम

  • हिल-डिसेंट कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

टाटा ने इस वेरिएंट से कर्व के एक्सटीरियर और इंटीरियर में प्रीमियमनेस को बढ़ाया है, और इसके लिए इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसमें बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर का अभाव है।

टाटा कर्व अकंप्लिश्ड एस

क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचरः

Tata Curvv wireless phone charging

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

-

  • लेदरेट सीटें

  • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें

  • लेदरेट फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • रिक्लाइनिंग ऑप्शन के साथ पीछे की सीट

  • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • एम्बिएंट लाइटिंग के साथ वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ

  • हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

  • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर

  • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

  • 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम (1 सबवुफर समेत)

  • जेबीएल साउंड मोड

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल 125 पीएस टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ)

  • रियर डिस्क ब्रेक (केवल 125 पीएस टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ)

टॉप मॉडल से नीचे वाले अकंप्लिश्ड एस वेरिएंट में कंफर्ट, और सेफ्टी के साथ प्रीमियमनेस को बढ़ाने पर ध्यान रखा गया है। इसके एडिशनल फीचर्स में रिक्लाइनिंग ऑप्शन वाली रियर सीटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर शामिल है।

टाटा कर्व अकंप्लिश्ड प्लस ए

अकंप्लिश्ड एस के मुकाबले इसमें मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचरः

Tata Curvv 12.3-inch touchscreen

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • डायनामिक फ्रंट एलईडी डीआरएल और टेल लाइट, वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ

-

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • एक्सप्रेस कूलिंग

  • जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • एलेक्सा कनेक्टिविटी

  • लेवल-2 एडीएएस (अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन के साथ)

टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड प्लस ए में कर्व आईसीई वर्जन का पूरा प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) समेत सभी फीचर मिलेंगे।

इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा कर्व आईसीई को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

Tata Curvv rear

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल (नया)

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

125 पीएस

120 पीएस

118 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

170 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन, और मारुति ग्रैंड विटारा से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience