टाटा कर्व फोटो गैलरीः इस एसयूवी-कूपे कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 07, 2024 05:55 pm । सोनू । टाटा कर्व
- 509 Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व का एक्सटीरियर डिजाइन हैरियर से इंस्पायर्ड है और इसके केबिन का लुक नेक्सन से मिलता-जुलता है
टाटा कर्व एसयूवी-कूपे से पर्दा उठ गया है और कंपनी ने प्राइस को छोड़ फीचर व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी साझा कर दी है। यह भारत की पहली कुछ मास मार्केट एसयूवी-कूपे में से एक है, जिसका डिजाइन हैरियर और नेक्सन से इंस्पायर्ड है। यहां हम फोटो के जरिए जानेंगे टाटा कर्व में क्या कुछ खास मिलेगा:
आगे का डिजाइन
टाटा कर्व में हैरियर और नेक्सन ईवी वाले डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें नेक्सन वाली एलईडी डीआरएल दी गई है, जबकि ग्रिल और हेडलाइट टाटा हैरियर जैसी है। डीआरएल में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन भी मिलते हैं, और ये टर्न इंडिकेटर का भी काम करते हैं। इसके अलावा बंपर के नीचे वाले पोर्शन में सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड
कर्व में कूपे रूफलाइन दी गई है। इसके अलावा इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल (टाटा कार में पहली बार), और 18-इंच ड्यूल-टोन पेटल शेप अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट डोर पर कर्व बैजिंग भी दी गई है। साइड में इस एसयूवी-कूपे में ग्लोसी ब्लैक क्लेडिंग भी दी गई है।
पीछे का डिजाइन
टाटा एसयूवी-कूपे पीछे से ऊंची लगती है और इसमें बूट लिप को बोनट से भी ऊंचा रखा गया है, जो शायद बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए किया गया है। पीछे की तरफ कर्व में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट, और आगे की तरफ एलईडी डीआरएल दी गई है। टेल लाइट में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन भी दिए गए हैं, और ये टर्न इंडिकेटर का भी काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी लॉन्चः कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू, फुल चार्ज में 585 किलोमीटर तक की देगी रेंज
केबिन
टाटा कर्व का डैशबोर्ड टाटा नेक्सन जैसा है। इसमें नेक्सन जैसे एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल, गियर शिफ्टर, और ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है। इसका स्टीयरिंग व्हील हैरियर की तरह 4-स्पोक यूनिट है। कर्व के टॉप मॉडल्स में रेड लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
कर्व की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
बूट स्पेस
टाटा कर्व का बूट स्पेस 500 लीटर है, जिसे पीछे वाली सीट को फोल्ड करके 973 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। टाटा कर्व में गेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट दिया गया है।
इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा कर्व में दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टीजीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
125 पीएस |
120 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
225 एनएम |
170 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
संभावित प्राइस, लॉन्च, और कंपेरिजन
टाटा कर्व को 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कर्व का सीधा मुकाबला सिट्रोएन बसाल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful