टाटा कर्व ईवी लॉन्चः कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू, फुल चार्ज में 585 किलोमीटर तक की देगी रेंज
प्रकाशित: अगस्त 07, 2024 02:03 pm । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 641 Views
- Write a कमेंट
इसमें दो बैटरी पैकः 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन दिया गया है
-
मिडियम रेंज और लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
-
लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में पावरफुल मोटर लगी है जो 167 पीएस की पावर देती है।
-
मिडियम और लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स की सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 502 किलोमीटर और 585 किलोमीटर है।
-
इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
कर्व ईवी की प्राइस 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
टाटा कर्व ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। टाटा कर्व 2024 के सबसे चर्चित मॉडल में से एक थी और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आईसीई मॉडल से पहले मार्केट में उतारा गया है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर तक बताई गई है। इसमें काफी सारे फीचर नई हैरियर और सफारी वाले दिए गए हैं। कर्व ईवी में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगेः
प्राइस
वेरिएंट |
मिडियम रेंज |
लॉन्ग रेंज |
क्रिएटिव |
17.49 लाख रुपये |
- |
अकंप्लिश्ड |
18.49 लाख रुपये |
19.25 लाख रुपये |
अकंप्लिश्ड+ एस |
19.29 लाख रुपये |
19.99 लाख रुपये |
एम्पावर्ड+ |
- |
21.25 लाख रुपये |
एम्पावर्ड+ ए |
- |
21.99 लाख रुपयेलाख रुपये |
कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
डिजाइन
कर्व में आगे की तरफ नई टाटा कारों वाली डिजाइन थीम दी गई है। इसमें नेक्सन जैसी कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, और हैरियर की तरह वर्टिकल एलईडी हेडलाइट दी गई है।
साइड में एसयूवी-कूपे स्टाइल स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इसमें फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, मोटी बॉडी क्लेडिंग, और 18-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कर्व ईवी में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट, स्किड प्लेट के साथ मोटा ब्लैक बंपर, और वर्टिकल ट्राएंगुलर रिफ्लेक्टर और रिवर्स लैंप्स दिए गए हैं।
कर्व ईवी का ग्राउंड क्लियरेंस 190 मिलीमीटर और वाटर वेडिंग कैपेसिटी 450 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 500 लीटर है और इसमें पंच ईवी की तरह आगे बोनट में 11.6 लीटर का फ्रंक स्पेस भी दिया गया है।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
स्पेसिफिकेशन |
मिडियम रेंज |
लॉन्ग रेंज |
बैटरी पैक |
45 केडब्ल्यूएच |
55 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
502 किलोमीटर |
585 किलोमीटर |
टाटा कर्व ईवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़न में 8.6 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे है। टाटा ने कर्व ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर तक है। यह पंच ईवी की तरह टाटा के नए एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड है, और 70 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
टाटा कर्व ईवी में 4-लेवल बैटरी रिजनरेशन सिस्टम दिया गया है, जिसे ड्राइवर पेडल शिफ्टर का इस्तेमाल करके कंट्रोल कर सकता है।
फीचर और सेफ्टी
कर्व ईवी की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम (320वॉट सबवुफर समेत), 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें अपडेट टाटा ‘आईआरए’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
इसमें आर्केड.ईवी भी दिया गया है, जो अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर वीडियो स्ट्रिम की सुविधा देता है। यह आपको टचस्क्रीन पर गेम खेलने की सुविधा भी देता है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। नेविगेशन और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर ड्राइवर स्क्रीन पर डिस्प्ले होते हैं।
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
टाटा मोटर ने कर्व ईवी में एकोस्टिक साउंड दिया है, जिससे कार की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होने पर साउंड बाहर सुनाई देगा। यह फीचर भीड़भाड़ वाले एरिया में पैदल चल रहे लोगों को अलर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपेरिजन
फिलहाल मार्केट में टाटा कर्व ईवी के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी व मारुति ईवीएक्स के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful