• English
  • Login / Register

टाटा कर्व क्रिएटिव फोटो गैलरी: इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 19, 2024 12:06 pm | सोनू | टाटा कर्व

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

टाटा कर्व क्रिएटिव में 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं

Tata Curvv Creative

टाटा कर्व की हाल ही में भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में नई एंट्री हुई है, हालांकि इसे एसयूवी-कूपे स्टाइल के साथ पेश किया गया है। टाटा कर्व चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर प्लस, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में उपलब्ध है। इसके मिड वेरिएंट क्रिएटिव की कीमत 12.20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे कर्व क्रिएटिव वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है:

आगे का डिजाइन

Tata Curvv Creative Front

क्रिएटिव वेरिएंट आगे से देखने पर टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड जैसा ही दिखता है। इसमें ग्रिल और एयर डैम पर क्रोम इनसर्ट दिया गया है, जबकि एलईडी डीआरएल के साथ बाय-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट दी गई है। चूंकि ये एक मिड वेरिएंट है, ऐसे में इसमें एलईडी फॉग लाइट और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल नहीं दी गई है। इसके अलावा इसमें सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर का भी अभाव है।

साइड प्रोफाइल

Tata Curvv Creative Side

कर्व क्रिएटिव के साइड प्रोफाइल में टॉप मॉडल वाली काफी समानताएं हैं। इसमें शोल्डर लाइन पर क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि फ्रंट डोर पर ‘कर्व’ बैजिंग भी दी गई है।

Tata Curvv Creative Alloys

इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी टॉप मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें छोटे 17-इंच व्हील दिए गए हैं, वहीं टॉप मॉडल कर्व अकंप्लिश्ड में 18-इंच व्हील मिलते हैं।

Tata Curvv Creative S Sunroof

हालांकि इससे एक वेरिएंट ऊपर वाले क्रिएटिव एस में पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।

पीछे का डिजाइन

Tata Curvv Creative Rear

टाटा कर्व मिड वेरिएंट में पीछे की तरफ डिफॉगर और शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप भी दिया गया है, लेकिन सेंट्रल एलिमेंट में रोशनी नहीं होती है।

केबिन

Tata Curvv Creative Dashboard

कर्व क्रिएटिव वेरिएंट के केबिन में ब्लैक और व्हाइट थीम दी गई है, जबकि सीटों पर ग्रे फेब्रिक अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ाई गई है।

Tata Curvv Creative Touchscreen

टाटा ने कर्व मिड वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए हैं। अगर आप क्रिएटिव एस वेरिएंट को लेते हैं तो इसमें ऑटोमैटिक हेडलाइटें और रेन-सेंसिंग वाइपर भी दिया गया है।

Tata Curvv Creative Rear Seats

सेकंड रो पैसेंजर के कंफर्ट के लिए इसमें रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs टाटा नेक्सन: कौनसी कार खरीदें?

इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा कर्व क्रिएटिव में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

118 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी

इस वेरिएंट में आपको नए 1.2-लीटर जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत 12.20 लाख रुपये से 13.70 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। क्रिएटिव एस वेरिएंट की प्राइस रेगुलर वेरिएंट से 50,000 रुपये ज्यादा है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा और फोक्सवैगन टाइगन के मिड वेरिएंट्स से है।

यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience