टाटा कर्व डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, 2 सितंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 09, 2024 07:04 pm । सोनू । टाटा कर्व
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व आईसीई वर्जन की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है, और इसका मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से रहेगा
-
टाटा कर्व आईसीई 4 वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में मिलेगी।
-
डीलरशिप पर इसका टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड प्लस ए दिखा जो फ्लेम रेड कलर में था।
-
इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
यह एसयूवी-कूपे तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी।
टाटा कर्व ईवी के साथ अब टाटा कर्व आईसीई वर्जन भी कुछ डीलरशिप पर पहुंच गया है। हमें लॉन्च से पहले एक डीलरशिप पर कर्व आईसीई वर्जन को देखने का मौका मिला। फोटो में इसका टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड प्लस ए नजर आ रहा है, जो फ्लेम रेड कलर में है। यहां देखिए टाटा कर्व में क्या कुछ खास मिलता हैः
एक्सटीरियर
कर्व आईसीई के आगे का डिजाइन टाटा की दूसरी एसयूवी कारों से इंस्पायर्ड है। इसमें हैरियर की तरह क्रोम स्टड ग्रिल दी गई है। टॉप मॉडल में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जो इसके आगे वाले हिस्से का हाइलाइट फीचर है, जबकि एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और फॉग लैंप्स को बंपर के दोनों ओर ट्राएंगुलर शेप में पोजिशन किया गया है।
फ्रंट बंपर पर हनीकॉम्ब जैसे पेटर्न के साथ क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। फ्रंट बंपर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर और कैमरा भी दिया गया है, जो 360 डिग्री सेटअप का हिस्सा है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां कर्व में कूपे रूफलाइन, फ्लश-टाइप डोर हैंडल (छोटी लाइटिंग बार के साथ), और 18-इंच पेटल-शेप्ड ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके व्हील आर्क पर ग्लोसी ब्लैक कलर दिया गया है। हैरियर और सफारी की तरह फ्रंट डोर पर ‘कर्व’ ब्रांडिंग और ब्लैक ओआरवीएम भी देखे जा सकते हैं।
पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट स्ट्रिप, रूफ स्पॉइलर और ऊंची बूट लिड दी गई है। इसमें ‘कर्व’ बैजिंग को क्रोम कलर में रखा गया है। इसका बंपर ब्लैक कलर में है जिस पर सिल्वर असेंट दिए गए हैं।
केबिन, फीचर, और सेफ्टी
टाटा कर्व के केबिन में ड्यूल-टोन बरगंडी कलर थीम दी गई है। इसमें 4-स्पोक लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर बरगंडी टच दिया गया है।
स्टीयरिंग व्हील पर दूसरी नई टाटा एसयूवी की तरह कंपनी का इल्लुमिनेटेड लोगो दिया गया है। इसमें पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर कार्बन-फाइबर इनसर्टर भी दिया गया है।
डीलरशिप पर दिखे टॉप मॉडल में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
कर्व तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल (नया) |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
125 पीएस |
120 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
225 एनएम |
170 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कर्व में तीन ड्राइव मोडः सिटी, ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है, हालांकि हमें उम्मीद है कि इसकी प्राइस करीब 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से भी रहेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful