2023 किया सेल्टोस इमेज गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए इस एसयूवी कार का पूरा लुक
नई किया सेल्टोस पहले से ज्यादा दमदार दिखाई दे रही है और अब इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई प्रीमियम टच भी मिलते हैं
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 14 जुलाई से लेनी शुरू करेगी। भारत में इसे अगस्त 2023 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। 2023 किया सेल्टोस के डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं, साथ ही बढ़ते कॉम्पिटिशन को ध्यान में रखते हुए इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
तस्वीरों के जरिए इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर डालते हैं एक नज़र:
फ्रंट
फ्रंट पर इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं, लेकिन फिर भी इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। सेल्टोस कार में आगे की तरफ चौड़ी और बड़ी हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है जिसके बीच में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) फिट की हुई है।
2023 सेल्टोस एसयूवी में अपडेटेड एलईडी हेडलाइटें (हार्टबीट शेप्ड एलईडी डीआरएल्स) और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जिसे मेन लाइटिंग सेटअप के नीच पोज़िशन किया गया है।
नई सेल्टोस में नया फ्रंट बंपर दिया गया है जिसके दोनों कॉर्नर पर एंगुलर फॉग लैंप (जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट में) पोज़िशन किए गए हैं। जबकि, टेक लाइन वेरिएंट्स में सिंपल फॉग लैंप हाउसिंग मिलती है। इस गाड़ी में फ्रंट बंपर पर 3-पार्ट यूनिट की बजाए 4-पीस एलईडी फॉग लैंप सेटअप, सिल्वर स्किड प्लेट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) रडार दिया गया है।
साइड
इस एसयूवी कार की साइड प्रोफाइल सबसे ज्यादा जानी पहचानी लगती है। फर्क केवल इतना है कि इसमें नए स्टाइलिश ड्यूल टोन 18-इंच अलॉय व्हील्स को एक्स-लाइन वेरिएंट के अलावा जीटी लाइन वेरिएंट में भी शामिल कर दिया गया है।
रियर
फेसलिफ्ट सेल्टोस की रियर साइड पर सबसे बड़ा बदलाव नए कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप का किया गया है। नए अपडेट के साथ अब इस कार में टेलगेट के नीचे की साइड दाएं तरफ 'जीटी' और '7डीसीटी' बैजिंग (वेरिएंट अनुसार) मिलने लगी है।
इसके अलावा दूसरा बड़ा डिज़ाइन अपडेट इसके जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट में ड्यूल टिप एग्ज़हॉस्ट सेटअप का किया गया है जो इस गाड़ी के इंजन की तरफ ही स्पोर्टी लगता है।
केबिन
फेसलिफ्ट सेल्टोस के केबिन में ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है, जबकि इसके जीटी लाइन वेरिएंट में अब भी ब्लैक और ग्रे कलर थीम मिलती है। इस गाड़ी के केबिन में मिलने वाले इंसर्ट और लैदर सीटों की फिनिशिंग (ब्राउन, ब्लैक और ग्रीन शेड) चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करती है।
इस गाड़ी के नए डैशबोर्ड और कंसोल पर अब पतले सेंट्रल एसी वेंट्स मिलते हैं, साथ ही इसमें नए ड्यूल-ज़ोन एसी सिस्टम के साथ नए डिज़ाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है। डैशबोर्ड पर इसमें अब ड्यूल 10.25-इंच इंटीग्रेटेड डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दी गई है।
नई सेल्टोस कार की दोनों फ्रंट सीटें अब वेंटिलेशन फंक्शन के साथ आती है, जबकि इसकी ड्राइवर सीट पर 8 तरह के पावर एडजस्टमेंट फीचर भी मिलता है।
इस एसयूवी कार में सबसे बड़ा अपडेट पैनोरमिक सनरूफ का किया गया है जो इसके केबिन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है, लेकिन इसकी वजह से इसमें अब रियर हेडरूम थोड़ा कम मिलता है। रियर साइड की सीटों पर इसमें 3-पॉइंट सीटबेल्ट (जिसे मौजूदा मॉडल में कुछ महीनों पहले शामिल किया गया था) और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अप्रैल से लेकर जून 2023 के बीच भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ हुआ खास, डालिए एक नजर
पावरट्रेन
सेल्टोस कार में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनके साथ मैनुअल (क्लच पैडल के साथ और बिना) और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है जो इस प्रकार है:
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ सीवीटी |
6-स्पीड आइएमटी / 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड आइएमटी/ 6-स्पीड एटी |
अनुमान है कि फेसलिफ्ट किया सेल्टोस को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। नई सेल्टोस का रिव्यू डिटेल में पढ़ने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस