• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा से साउथ अफ्रीका में उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 29, 2022 03:09 pm । स्तुतिमारुति ग्रैंड विटारा

  • 905 Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति अपनी ग्रैंड विटारा को साउथ अफ्रीका में 2023 तक लॉन्च करेगी।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
  • भारतीय मॉडल की तरह वहां भी इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन के साथ ही मिलेगा।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा शामिल होंगे।
  • भारत में ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति सुजुकी ने भारत में जुलाई 2022 में नई कॉम्पेक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा से पर्दा उठाया था, अब कंपनी ने इस गाड़ी को साउथ अफ्रीका में भी शोकेस कर दिया है। साउथ अफ्रीका के मार्केट में इसे 2023 तक लॉन्च किया जाएगा।

ग्रैंड विटारा के साउथ अफ्रीका वर्जन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय वर्जन की तरह माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा।

हालांकि, इसमें मिलने वाली दोनों पावरट्रेन का आउटपुट फिगर फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे भारतीय मॉडल के जितना पावर फिगर डिलीवर करने के लिए ट्यून करके पेश किया जा सकता है।

मारुति ग्रैंड विटारा के भारतीय मॉडल में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन (103 पीएस) और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (116 पीएस) (संयुक्त पावर आउटपुट) देगी। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स ही दिया जा सकता है।

ग्रैंड विटारा भारतीय वर्जन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) ऑप्शनल दी गई है, जबकि साउथ अफ्रीका वर्जन में ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। इसमें चार ड्राइव मोड: ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक दिए गए हैं। इसमें स्टॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल के साथ केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन ही दी गई है।

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में ग्रैंड विटारा भारतीय वर्जन वाले ही सभी फीचर्स दिए जाएंगे। इसकी फीचर लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा,  हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और एक 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम शामिल होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

भारत में मारुति ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience