एक अप्रैल से शुरू होगी फेम-2 योजना, इलेक्ट्रिक कारों पर मिलेगी 10% तक सब्सिडी
प्रकाशित: मार्च 20, 2019 02:45 pm । nikhil
- 469 Views
- Write a कमेंट
भारत सरकार की फेम-2 (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग आफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक वेहिकल्स) योजना 1 अप्रैल 2019 से देश में लागू होने वाली है। इस योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जिसे विभिन्न मोटर वाहन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक कार, हाइब्रिड कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और ई-रिक्शा शामिल हैं।
फेम-2 स्कीम के तहत 15 लाख तक की कीमत वाली 35,000 इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। फेम-1 स्कीम के तहत ये राशि अधिकतम 1.38 लाख रुपए तक थी। वहीं, हाइब्रिड कारों पर यह राशि 13,000 रुपए तक होगी। सरकार ने फेम-1 योजना में भी हरब्रिड कारों पर 13,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीटीआई) की रिपोर्ट के अनुसार 15 लाख रुपए की कीमत वाली 20,000 हाइब्रिड कारों पर ही यह राशि मिलेगी।
ये प्रोत्साहन स्कीम फेम-2 योजना लागू होने से तीन साल तक वैध होगी। वर्तमान में भारतीय बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक कारों के रूप में केवल महिंद्रा ई2ओ प्लस और महिंद्रा ईवेरिटो ईवी की उपलब्ध हैं। ऐसे में वर्तमान में इस स्कीम के तहत ये दोनों कारें ही लाभान्वित होंगी। हालांकि, कुछ अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखेगी। इनमे टाटा टिगोर ईवी, मारुति वैगनआर पर बेस्ड ईवी और टाटा अल्ट्रोज़ शामिल हैं। लॉन्च के बाद इन कारों पर भी फेम-2 के तहत प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इन कारों के अलावा, हुंडई भी अपनी कोना इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार को भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन इसकी कीमत 15 लाख रुपए से अधिक होगी, ऐसे में इसपर कोई प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी।
फेम-2 स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल के अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विकास किया जाएगा। इसके तहत देशभर में 2,700 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्रावधान हैं।
यह भी पढ़ें: