• English
  • Login / Register

क्या आपको मिलती हैं रॉन्ग साइड पार्क गाड़िया? जल्द इसकी सूचना देने पर आपको मिल सकता है रिवार्ड

संशोधित: जून 17, 2022 10:22 pm | सोनू

  • 5.5K Views
  • Write a कमेंट

हमारे देश में बढ़ती जनसंख्या के साथ प्राइवेट व्हीकल्स की संख्या भी बढ़ रही है जिससे सड़क पर भारी ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या पैदा हो गई है। अब सरकार इस समस्या को हल करने के लिए नया फाइन एंड रिवार्ड नियम लाने पर विचार कर रही है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मिनिस्टर नितिन गडकरी ने हाल ही में एक इवेंट में इस बात का जिक्र किया है। उनके अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी को गलत जगह पार्क करता है और कोई अन्य व्यक्ति इसकी सूचना देता है, तो ऐसे में यदि गलत गाड़ी पार्क करने वाले से 1000 रुपये का फाइन वसूला जाता है तो 500 रुपये का रिवार्ड जानकारी देने वाले को दिए जाएंगे।

उम्मीद है कि यह कदम सड़कों को खाली करने और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में मदद करेगा। इसके पीछे एक उद्देश्य एयर पॉल्यूशन को कम करना और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग को प्रोत्साहन देना भी है।

Toyota Mirai

इससे पहले भी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने पर्यावरण के अनुकुल कुछ कदम उठाए थे। कुछ महीनों पहले गडकरी ने कंपनियों को भारत में फ्लैक्स-फ्यूल व्हीकल और फ्लैक्स-फ्यूल हाइब्रिड व्हीकल तैयार करने के बारे में पूछा था। इसके अलावा गडकरी ने हाइड्रोजन पावर्ड फ्यूलसेल इलेक्ट्रिक व्हीकल टोयोटा मिराई को पायलट स्टडी के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया था।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience