• English
  • Login / Register

2018 होंडा सीआर-वी Vs हुंडई ट्यूसॉन Vs फॉक्सवेगन टिग्वॉन Vs स्कोडा कोडिएक Vs मित्सुबिशी आउटलैंडर

संशोधित: अक्टूबर 11, 2018 11:31 am | dinesh | होंडा सीआर-वी

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

2018 Honda CR-V Diesel

होंडा ने पांचवी जनरेशन की सीआर-वी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 28.15 लाख रूपए से शुरू होती है जो 32.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक, हुंडई ट्यूसॉन, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और मित्सुबिशी आउटलैंडर से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई सीआर-वी की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत

  • 2018 होंडा सीआर-वी : 28.15 लाख से 32.75 लाख रूपए
  • स्कोडा कोडिएक: 33.84 लाख रूपए
  • हुंडई ट्यूसॉन: 18.63 लाख से 25.74 लाख रूपए
  • फॉक्सवेगन टिग्वॉन: 27.49 लाख से 30.87 लाख रूपए
  • मित्सुबिशी आउटलैंडर: 32.27 लाख रूपए

कद-काठी

  2018 सीआर-वी कोडिएक हुंडई ट्यूसॉन टिग्वॉन आउटलैंडर
लंबाई 4592 एमएम 4697 एमएम 4475 एमएम 4486 एमएम 4695 एमएम
चौड़ाई 1855 एमएम 2087 एमएम 1850 एमएम 1839 एमएम 1810 एमएम
ऊंचाई 1679 एमएम 1676 एमएम 1660 एमएम 1672 एमएम 1710 एमएम
व्हीलबेस 2660 एमएम 2791 एमएम 2670 एमएम 2677 एमएम 2670 एमएम
सीटिंग कैपेसिटी पेट्रोल 5-सीटर, डीज़ल 7-सीटर 7-सीटर 5-सीटर 5-सीटर 7-सीटर

Skoda Kodiaq

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

नई सीआर-वी के मुकाबले में मौजूद कारों में केवल ट्यूसॉन और आउटलैंडर ही ऐसी कारें हैं, जिन में पेट्रोल इंजन लगा है।

  2018 होंडा सीआर-वी हुंडई ट्यूसॉन आउटलैंडर
इंजन क्षमता 2.0 लीटर 2.0 लीटर 2.4 लीटर
पावर 154 पीएस 155 पीएस 167 पीएस
टॉर्क 189 एनएम 192 एनएम 222 एनएम
गियरबॉक्स सीवीटी 6-स्पीड एमटी/एटी सीवीटी
माइलेज 19.5 किमी प्रति लीटर 13.03 किमी प्रति लीटर/12.95 किमी प्रति लीटर ---

Mitsubishi Outlander

डीज़ल

मित्सुबिशी आउटलैंडर को छोड़कर बाकी सभी एसयूवी डीज़ल इंजन में उपलब्ध है।

  2018 होंडा सीआर-वी कोडिएक हुंडई ट्यूसॉन टिग्वॉन
इंजन क्षमता 1.6 लीटर 2.0 लीटर 2.0 लीटर 2.0 लीटर
पावर 120 पीएस 150 पीएस 185 पीएस 143 पीएस
टॉर्क 300 एनएम 340 एनएम 400 एनएम 340 एनएम
गियरबॉक्स 9-स्पीड एटी 7-स्पीड डीएसजी 6-स्पीड एमटी/एटी 7-स्पीड डीएसजी
माइलेज 19.5 (2डब्ल्यूडी)/18.2 किमी प्रति लीटर  (4डब्ल्यूडी) 16.5 किमी प्रति लीटर 18.42/16.38 किमी प्रति लीटर 17.06 किमी प्रति लीटर

Hyundai Tucson

फीचर लिस्ट

  होंडा सीआर-वी स्कोडा कोडिएक हुंडई ट्यूसॉन टिग्वॉन आउटलैंडर
एयरबैग 6 9 6 7 7
ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर, लैन वॉच मॉनिटर, रियर पार्किंग सेंसर (कैमरा के साथ) इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और हैंड्स फ्री पार्किंग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, हिल लॉन्च असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर (कैमरा के साथ) इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेल्फ-सेलिंग टायर, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर (रिवर्स कैमरा के साथ)
इंफोटेंमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर वाला 180 वॉट का साउंड सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और मनोरंजन के लिए 10-स्पीकर वाला 575 वॉट का कैंटन साउंड सिस्टम 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 6-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 6-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम
सनरूफ पैनारोमिक पैनारोमिक --- पैनारोमिक हां
क्लाइमेट कंट्रोल 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट 12 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें 10 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट के साथ 4-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल एनालॉग एनालॉग एनालॉग एनालॉग

यह भी पढें : फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन से उठा पर्दा

was this article helpful ?

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience