Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो फिर से हुई लॉन्च, कीमत 11.16 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 13, 2019 04:25 pm । dineshस्कोडा रैपिड

स्कोडा ने रैपिड सेडान के मोंटे कार्लो एडिशन को फिर से भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 11.16 लाख रूपए से 14.26 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। स्कोडा ने 2017 में भी रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन को लॉन्च किया था लेकिन उस समय किन्हीं कारणों के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा था। रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन को टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया गया है। यह स्टाइल वेरिएंट से करीब 26,000 रूपए महंगी है।

कीमत (एक्स-शोरूम)

रैपिड स्टाइल रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन अंतर
पेट्रोल एमटी 10.9 लाख रूपए 11.16 लाख रूपए +26,000 रूपए
पेट्रोल एटी 12.10 लाख रूपए 12.36 लाख रूपए +26,000 रूपए
डीज़ल एमटी 12.74 लाख रूपए 13 लाख रूपए +26,000 रूपए
डीज़ल एटी 14 लाख रूपए 14.25 लाख रूपए +25,000 रूपए

स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग दिखाते हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • 16 इंच ड्यूल-टोन क्लबर अलॉय व्हील

  • मोंटे कार्लो बैजिंग के साथ बी पिलर पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश
  • ब्लैक रूफ
  • ब्लैक टेलगेट स्पॉइलर
  • मोंटे कार्लो लैदरेट अपहोल्स्ट्री
  • फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • ब्लैक लैदर और रेड डेकोरेटिव स्विच के साथ गियर नोब

  • मोंटे कार्लो बैजिंग के साथ स्टेनलैस स्टील फुट पैडल और स्कफ प्लेट
  • पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल

रैपिड मोंटे कार्लो की फीचर लिस्ट टॉप वेरिएंट स्टाइल से मिलती-जुलती है। स्टाइल वेरिएंट की तरह इस में भी एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ऑटो हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इस में 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक में) और ईएससी (डीज़ल ऑटोमैटिक में) जैसे काम के फीचर दिए गए हैं। इसे खासतौर पर फ्लैश रेड बॉडी कलर में पेश किया गया है।

रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन की पावर 105 पीएस और टॉर्क 153 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। वहीं डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 16 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत