अब केवल 10 मिनट में जेप्टो के जरिए मिल सकेगी स्कोडा कायलाक की डिलीवरी
आप क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ना केवल 10 मिनट में किराने का सामान और फैशन आदि से जुड़ी चीजें ऑर्डर कर सकते हैं, बल्कि जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर कारें भी ऑर्डर की जा सकेंगी
-
स्कोडा ने कायलाक एसयूवी की जल्दी डिलीवरी के लिए जेप्टो के साथ पार्टनरशिप की है।
-
कायलाक की 10-मिनट डिलीवरी जल्द शुरू हो सकती है।
-
इस एसयूवी कार की रेगुलर डिलीवरी फिलहाल जारी है।
-
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.40 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
ऑनलाइन क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म तेजी से बढ़ रहा है, आजकल हर कोई ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन तक सभी सामान घर बैठे मंगवा लेता है। अब आप जल्द ही घर बैठे कार भी ऑर्डर कर पाएंगे। स्कोडा ने नई कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी की डिलीवरी के लिए भारत के टॉप क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो के साथ पार्टनरशिप की है। जेप्टो को अपनी 10 मिनट डिलीवरी के लिए जाना जाता है, इसलिए अब आपको कायलाक ऑर्डर करने और कुछ ही देर में इसकी डिलीवरी लेने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
स्कोडा कायलाक में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
स्कोडा कायलाक से जुड़ी जानकारी
स्कोडा कायलाक की एक्सटीरियर डिजाइन अग्रेसिव है। आगे की तरफ इसमें स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और स्प्लिट एलईडी हेडलाइट दी गई है, जबकि पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड टेललाइट दी गई है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स दी गई है।
केबिन के अंदर इसमें मिनिमिल डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है और इसकी केबिन थीम वेरिएंट पर निर्भर करती है। इस गाड़ी में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 6 स्पीकर, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और सेगमेंट फर्स्ट 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं जो वेंटिलेशन फंक्शन के साथ आती हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें रियर डिफॉगर और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है।
यह भी पढ़ें : बजट 2025: भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए कितना खास रहा ये बजट? जानिए यहां
इंजन ऑप्शन
स्कोडा कायलाक एसयूवी में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी * |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.40 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सिरोस से है।