कैमरे में कैद हुई स्कोडा कारॉक
प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2017 03:33 pm । raunak । स्कोडा कारॉक
- 17 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा की कारॉक एसयूवी इन दिनों काफी चर्चाओं में है, हाल ही में इस कार को भारत के एयरपोर्ट पार्किंग स्पेस में देखा गया है। कैमरे में कैद हुई स्कोडा कारॉक पर चेक गणराज्य की नंबर प्लेट लगी हुई थी, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए मंगवाया है।
स्कोडा कारॉक को मई 2017 में दुनिया के सामने पेश किया गया था, स्कोडा कारों की रेंज में यह येती की जगह लेगी। इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
स्कोडा कारॉक | स्कोडा येती | जीप कंपास | |
लंबाई | 4382 एमएम | -160 एमएम | +15 एमएम |
चौड़ाई | 1841 एमएम | -48 एमएम | -23 एमएम |
ऊंचाई | 1605 एमएम | +86 एमएम | +35 एमएम |
व्हीलबेस | 2638 एमएम | -60 एमएम | -2 एमएम |
कद-काठी के मामले में यह स्कोडा येती से लंबी और जीप कंपास के आसपास है। बात करें डिजायन की तो यह येती से ज्यादा आकर्षक और मॉर्डन नज़र आती है। फीचर के मामले में यह काफी हद तक कोडिएक से मिलती-जुलती है, इस में स्प्लिट हैडलैंप्स और रैपराउंड टेललैंप्स समेत कई फीचर स्कोडा कोडिएक से लिए गए हैं।