• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक भारत में लॉन्च, प्राइस 34.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 10, 2022 02:19 pm । सोनूस्कोडा कोडिएक

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट कोडिएक एसयूवी तीन वेरिएंट स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध है।

Skoda Kodiaq

  • इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है जिसमें नए बंपर्स, अपडेट ग्रिल और नए अलॉय व्हील शामिल हैं।
  • यह छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसे केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और 7 स्पीड ऑटोेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
  • इसमें 10 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और अपडेट 12 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।

स्कोडा ने अपनी फ्लैगशिप थ्री-रो एसयूवी कार कोडिएक को फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार इसे फेसलिफ्ट अवतार में पेश किया गया है। यह तीन वेरिएंट्सः स्टाइल, स्पोर्टलाइन (न्यू) और लॉरेन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट इस प्रकार हैः-

वेरिएंट

प्राइस (एक्स-शोरूम पैन इंडिया)

स्टाइल

34.99 लाख रुपये

स्पोर्टलाइन

35.99 लाख रुपये

लॉरेन एंड क्लेमेंट

37.49 लाख रुपये

फेसलिफ्ट कोडिएक में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

फेसलिफ्ट कोडिएक को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। इसमें नए फ्रंट व रियर बंपर्स, नई फ्रंट ग्रिल और अपडेट अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका हेडलाइट और टेललाइट सेटअप भी नया है। इंटीरियर में बदलाव के तौर पर केवल नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (स्पोर्टलाइन में 3-स्पोक) और नई अपहोल्स्ट्री दी गई है।

Skoda Kodiaq Sportline

2022 स्कोडा कोडिएक छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यहां देखिए इसके किस वेरिएंट के साथ मिलता है कौनसा कलर ऑप्शनः

  • स्टाइल: मून व्हाइट मैटेलिक
  • स्पोर्टलाइन: रेस ब्लू मैटेलिक, स्टील ग्रे मैटेलिक और मून व्हाइट मैटेलिक
  • लॉरेन एंड क्लेमेंट: लावा ब्लू मैटेलिक, मैजिक ब्लैक मैटेलिक, ग्राफिक्स ग्रे मैटेलिक और मून व्हाइट मैटेलिक

नई कोडिएक में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जिनमें वेंटिलेटेड, हीटिंग व मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीट, 10 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम 12-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें पहले की तरह 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर भी मिलना जारी हैं। इनके अलावा न्यू कोडिएक एसयूवी में कुछ सिंपली क्लेवर फीचर भी दिए गए हैं जिनमें एक छाता, ड्यूल ग्लव बॉक्स और मिडिल रो के लिए नेक एक्सटेंशन आदि शामिल है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस 7 सीटर एसयूवी कार में नौ एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक की प्राइस में हुआ 29,000 रुपये तक का इजाफा

Skoda Kodiaq rear

स्कोडा की इस फुल साइज एसयूवी कार का कंपेरिजन एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और जीप की अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी कार से है।

यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on स्कोडा कोडिएक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience