• English
  • Login / Register

नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 10 मई को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2022 03:30 pm । सोनूमर्सिडीज सी-क्लास

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

mercedes benz c-class 2022

  • मौजूदा एस-क्लास की बुकिंग 30 अप्रैल तक ली जाएगी और 1 मई से ग्राहक नया मॉडल बुक करा सकेंगे।
  • यह सी200, सी220डी और सी300डी वेरिएंट में मिलेगी।
  • यह पहले से ज्यादा लंबी, ज्यादा चौड़ी और लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी।
  • इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी।
  • इसकी प्राइस करीब 55 लाख रुपये रखी जा सकती है।

मर्सिडीज-बेंज ने नई जनरेशन की सी-क्लास की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इसे 10 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी 30 अप्रैल तक इसके मौजूदा मॉडल की बुकिंग लेगी जबकि 1 मई से ग्राहक इसके नए मॉडल को बुक करा सकेंगे।

छठवीं जनरेशन की मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास तीन वेरिएंट सी200, सी220डी और सी300डी में मिलेगी।

नई सी-क्लास का एक्सटीरियर पूरी तरह से अपडेट किया गया है। देखने में इसका फ्रंट प्रोफाइल एस-क्लास से इंस्पायर्ड लग रहा है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसकी साइड प्रोफाइल काफी सिंपल और साफ-सुथरी है। यह पहले से 65 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 10 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी होगी। इसका व्हीलबेस पहले से 25 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा होगा।

इसका इंटीरियर भी एस-क्लास जैसा ही होगा। 2022 सी-क्लास में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.25 इंच और 11.9 इंच की चॉइस मिलेगी। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच की फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगी।

mercedes benz c-class 2022

नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा।

नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की प्राइस 55 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, वहीं मौजूदा मॉडल की कीमत 50 लाख से 70.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका कंपेरिजन ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, जगुआर एक्सई और वोल्वो एस60 से होगा।

was this article helpful ?

मर्सिडीज सी-क्लास पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience