• English
  • Login / Register

नई अर्टिगा के माइलेज से जुड़ी जानकारी आई सामने

प्रकाशित: नवंबर 20, 2018 05:30 pm । dhruv attriमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Indonesia-spec Maruti Suzuki Ertiga

मारूति की नई अर्टिगा एमपीवी बुधवार यानी 21 नवंबर 2018 को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले नई अर्टिगा के माइलेज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि अर्टिगा में आने वाला नया पेट्रोल इंजन 19 किमी प्रति लीटर और डीज़ल इंजन 25 किमी प्रति लीटर के आसपास माइलेज देगा। अगर ऐसा होता है तो नई अर्टिगा माइलेज के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर होगी।

New Maruti Ertiga 2018 Launch Tomorrow

नई मारूति अर्टिगा को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में फेसलिफ्ट सियाज़ वाला नया 1.5 लीटर के12बी इंजन मिलेगा, जो 104.7 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन आएगा। सेगमेंट में अर्टिगा एकमात्र कार होगी, जिस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं पेट्रोल में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

  2018 मारूति अर्टिगा (संभावित) पुरानी मारूति अर्टिगा अंतर
पेट्रोल एमटी 19.34 किमी प्रति लीटर 17.50 किमी प्रति लीटर 1.84 किमी प्रति लीटर
पेट्रोल एटी 18.69 किमी प्रति लीटर 17.03 किमी प्रति लीटर 1.66 किमी प्रति लीटर
डीज़ल एमटी 25.47 किमी प्रति लीटर 24.52 किमी प्रति लीटर 0.95 किमी प्रति लीटर

New Maruti Ertiga 2018 Launch Tomorrow

अगर इन अफवाहों पर यकीन करें तो नई मारूति अर्टिगा का पेट्रोल इंजन पहले के मुकाबले करीब 2 किमी प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देगा। पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज करीब 1.66 किमी प्रति लीटर ज्यादा है। डीज़ल इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हियरटेक प्लेटफार्म पर बनने की वजह से डीज़ल इंजन के माइलेज में भी एक किमी प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience