नई अर्टिगा के माइलेज से जुड़ी जानकारी आई सामने
प्रकाशित: नवंबर 20, 2018 05:30 pm । dhruv attri । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 19 Views
- Write a कमेंट
मारूति की नई अर्टिगा एमपीवी बुधवार यानी 21 नवंबर 2018 को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले नई अर्टिगा के माइलेज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि अर्टिगा में आने वाला नया पेट्रोल इंजन 19 किमी प्रति लीटर और डीज़ल इंजन 25 किमी प्रति लीटर के आसपास माइलेज देगा। अगर ऐसा होता है तो नई अर्टिगा माइलेज के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर होगी।
नई मारूति अर्टिगा को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में फेसलिफ्ट सियाज़ वाला नया 1.5 लीटर के12बी इंजन मिलेगा, जो 104.7 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन आएगा। सेगमेंट में अर्टिगा एकमात्र कार होगी, जिस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं पेट्रोल में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
2018 मारूति अर्टिगा (संभावित) | पुरानी मारूति अर्टिगा | अंतर | |
पेट्रोल एमटी | 19.34 किमी प्रति लीटर | 17.50 किमी प्रति लीटर | 1.84 किमी प्रति लीटर |
पेट्रोल एटी | 18.69 किमी प्रति लीटर | 17.03 किमी प्रति लीटर | 1.66 किमी प्रति लीटर |
डीज़ल एमटी | 25.47 किमी प्रति लीटर | 24.52 किमी प्रति लीटर | 0.95 किमी प्रति लीटर |
अगर इन अफवाहों पर यकीन करें तो नई मारूति अर्टिगा का पेट्रोल इंजन पहले के मुकाबले करीब 2 किमी प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देगा। पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज करीब 1.66 किमी प्रति लीटर ज्यादा है। डीज़ल इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हियरटेक प्लेटफार्म पर बनने की वजह से डीज़ल इंजन के माइलेज में भी एक किमी प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढें :
0 out ऑफ 0 found this helpful