अप्रैल में रेनो कार पर पाएं 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट
संशोधित: मई 06, 2022 04:42 pm | सोनू | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने रेनो की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अप्रैल में रेनो अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखिए रेनो की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंटः
क्विड
ऑफर |
अमाउंट (2021 मॉडल) |
अमाउंट (2022 मॉडल) |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
– |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये या 5,000 रुपये |
10,000 रुपये या 5,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
37,000 रुपये तक |
37,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
25,000 रुपये तक |
- ऊपर बताया एक्सचेंज बोनस केवल क्विड के 1.0 लीटर वेरिएंट्स पर मान्य है। 0.8लीटर वेरिएंट पर यह ऑफर 10,000 रुपये कम है।
- रेनो क्विड के बेस मॉडल आरएक्सई 0.8 लीटर पर केवल लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
- अगर आप रेनो के पुराने कस्टर हैं तो आप लॉयल्टी बोनस का फायदा भी ले सकते हैं जिसके तहत 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी और केयर पैकेज, और लोन पर स्पेशल इंटरेस्ट रेट भी शामिल है।
- 15 साल पुरानी कार को स्क्रैप में देकर नई रेनो कार लेने वालों को कंपनी स्क्रैपेज एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। हालांकि इस ऑफर को लॉयल्टी बोनस के साथ नहीं लिया जा सकता है।
- रेनो क्विड की प्राइस 4.5 लाख से 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
ट्राइबर
ऑफर |
अमाउंट (2022 मॉडल) |
अमाउंट (लिमिटेड एडिशन) |
नकद डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
– |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
– |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये तक या 5,000 रुपये |
10,000 रुपये तक या 5,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
44,000 रुपये तक |
44,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
44,000 रुपये तक |
- ट्राइबर के बेस मॉडल आरएक्सई और लिमिटेड एडिशन पर कंपनी कोई भी नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है। इन दोनों पर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
- रेनो इस सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी पर 10,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बेनेफिट भी दे रही है।
- इसकी प्राइस 5.76 लाख से 8.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
काइगर
ऑफर |
अमाउंट |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये या 5,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
55,000 रुपये तक |
- काइगर पर कंपनी नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है, हालांकि कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस पर मिल रहा है।
- लॉयल्टी बोनस के रूप में ग्राहक इस पर 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इस पर 10,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
- रेनो काइगर की कीमत 5.84 लाख से 10.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि हमारे बताए ऑफर से अलग हो सकती है। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए हम नजदीकी रेनो कार डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।